Gujarat Exclusive > गुजरात > RTI में खुलासा: 141 करोड़ रुपये में खरीदा गया 35 लाख एंटीजन टेस्ट किट, फ्री कोरोना टेस्ट करोड़ों में पड़ा

RTI में खुलासा: 141 करोड़ रुपये में खरीदा गया 35 लाख एंटीजन टेस्ट किट, फ्री कोरोना टेस्ट करोड़ों में पड़ा

0
493

अहमदबाद: शहर में घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई अब महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच गई है. एक समय स्वास्थ्य विभाग अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में होने वाली वृद्धि के बाद हरकत में आ गई थी. कोरोना के प्रसार को रोकने और नागरिकों को तत्काल परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करने के लिए शहर में परीक्षण के लिए जगह-जगह पर शिविर लगाए गए थे. जिसमें निशुल्क परीक्षण किया गया गया था. हालांकि इस परीक्षण के लिए 141 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह जानकारी आरटीआई के जवाब में सामने आई है. Ahmedabad Municipal Corporation RTI

आरटीआई में मिली जानकारी  Ahmedabad Municipal Corporation RTI

मिल रही जानकारी के अनुसार, अंकुर सागर नामक एक आरटीआई कार्यकर्ता ने अहमदाबाद नगर निगम से 1 फरवरी, 2020 से 15 दिसंबर, 2020 तक कोरोना से संबंधित एंटीजन परीक्षण किट के बारे में जानकारी मांगी थी. यह परीक्षण किट किस संस्था से और किस मूल्य पर खरीदी गई थी? जैसी जानकारी मांगी गई थी. Ahmedabad Municipal Corporation RTI

एएमसी के सेंट्रल मेडिकल स्टोर्स ने आरटीआई का जवाब देते हुए बताया कि नगर निगम ने एसडी बायोसेंसर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से 121,12,80,000 रुपये में 32,00,000 यूनिट एंटीजन टेस्ट किट खरीदा था. इसके अलावा, माइलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से 9,18,40,000 रुपये में 2,00,000 यूनिट खरीदा था. इस प्रकार कोरोना परीक्षण किटों पर कुल 141 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. जबकि 15-दिसंबर 2020 तक कुल स्टॉक 2,17,600 है. Ahmedabad Municipal Corporation RTI

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-verdict-loss/