Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नहीं रहे स्वामी ओम, कोरोना से उबरने के बाद खराब चल रही थी तबीयत

नहीं रहे स्वामी ओम, कोरोना से उबरने के बाद खराब चल रही थी तबीयत

0
316

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस फेम स्वामी ओम (Swami Om) का आज निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. वो एम्स में भर्ती भी हुए थे. स्वामी ओम (Swami Om) ने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

स्वामी ओम (Swami Om) बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके थे. वह करीब 2 महीने पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से वह लगातार बीमार चल रहे थे.

दिल्ली के एम्स में उनको (Swami Om) कोरोना से संक्रमित होने के बाद भर्ती करवाया गया था. वहां से ठीक होने के बाद वह घर पर आ गए थे, लेकिन शारीरिक कमजोरी और कुछ बीमारियों की वजह से बुधवार को उनका देहांत हो गया. जानकारी के मुताबिक वो पैरालेसिस का शिकार थे और इसका असर उनके आधे शरीर पर था.

विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे

बता दें कि स्वामी ओम (Swami Om) 2017 में बिग बॉस में नज़र आए थे. इस सीजन में उनकी वजह से काफी विवाद हुआ था. इस शो में वो कई बार अपनी लिमिट क्रॉस करते दिखे. उन्होंने बिग बॉस के सीजन 10 में अपने प्रतिद्वंदी रोहम मेहरा और बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था. यही वजह थी कि उन्हें घर से जबरदस्ती बाहर निकाला गया था. उन्होंने बाद में दावा किया था  कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा था.

मालूम हो कि साल 2017 में निजता जैसे गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2017 को बिग बॉस से चर्चित हुए स्वामी ओम पर सुप्रीम कोर्ट ने दस लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था.

दरअसल स्वामी ओम ने याचिका में कहा था कि हाई कोर्ट और सुप्रीम में जजो की नियुक्ति करते समय CJI से सिफारिश क्यों ली जाती है? इसी पर CJI खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच के सामने ये केस आया तो कोर्ट ने कहा कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. लेकिन स्वामी ओम ने इस पर जवाब दिया था कि वो ‘बिग बॉस’ के जरिए पहले ही बहुत पब्लिसिटी पा चुके हैं. इस मामले में बीते साल कोर्ट ने उन्हें जुर्माने के 10 लाख की जगह 8 हफ्ते में 5 लाख रुपए जमा करवाने कहा था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें