Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: नारोल में बड़ी संख्या में कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

अहमदाबाद: नारोल में बड़ी संख्या में कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

0
850

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना के नए मामले लगातार 300 से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. अहमदाबाद में भी कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. Ahmedabad Bird Flu

लेकिन शहर में कोरोना के नए मामलों में दर्ज हो रही कमी के बीच बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. बीते कुछ सालों से बर्ड फ्लू का प्रकोप आम हो गया है.

हर 3 से 5 साल में बर्ड फ्लू, यानी एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से मुर्गियों, कौवों, कबूतरों और बत्तख की मौत हो जाती है. गुजरात में बर्ड फ्लू का मामला पहले से ही सामने आ चुका है.

इस बीच अहमदाबाद के नारोल में बड़ी संख्या में मृत कबूतर पाए गए.

अहमदाबाद में मृत पाए गए कबूतर Ahmedabad Bird Flu

मिल रही जानकारी के अनुसार, नारोल के आकृति टाउनशिप और धर्मकुंज अपार्टमेंट में बड़ी संख्या में कबूतर मृत पाए गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को दी. Ahmedabad Bird Flu

जिसके बाद पशुपालन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत कबूतरों के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए भोपाल भेज दिया.

बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.

भोपाल भेजा गया नमूना Ahmedabad Bird Flu

पशुपालन विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद भोपाल से रिपोर्ट मिलेगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास उद्योगिक इकाई मौजूद हैं.

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि विषाक्त भोजन खाने के कारण पक्षियों की मौत हो सकती है.

गौरतलब है कि भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था. पशुपालन विभाग ने भी देश के विभिन्न हिस्सों में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है. Ahmedabad Bird Flu

फ्लू के बढ़ते खतरा के बीच विशेष रूप से मार्च तक विशेष सतर्कता की सलाह दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-28/