Gujarat Exclusive > गुजरात > AIMIM की एंट्री से कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध, मुस्लिम मतदाता किसे देंगे वोट?

AIMIM की एंट्री से कांग्रेस के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध, मुस्लिम मतदाता किसे देंगे वोट?

0
823

अहमदाबाद: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. स्थानीय निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर से गुजरात में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. AIMIM entry congress Fear

भले ही गुजरात में निकाय चुनाव होने वाला है लेकिन पूरे देश की निगाहें इस चुनाव की वजह से गुजरात पर टिकी हुई है. क्योंकि इस चुनाव को 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, AIMIM और भारतीय ट्राइबल पार्टी भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारने वाली है. AIMIM entry congress Fear

कांग्रेस को वोट बैंक में सेंध लगने का डर सता रहा AIMIM entry congress Fear

गुजरात भाजपा आज शाम तक तमाम महानगर पालिका के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने भी कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. AIMIM entry congress Fear

लेकिन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हालांकि, इससे पहले अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके में ओवैसी की हवा चल रही है.

कुछ लोग ओवैसी के समर्थन में सामने आए हैं, जिससे कांग्रेस में डर का माहौल पैदा हो गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद नगर निगम चुनावों में कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ा सेंध लगा देगी.

इसीलिए कांग्रेस अभी तक मुस्लिम इलाके के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर रही है.

जमालपुर-गोमतीपुर-मकतपुरा बन सकती है टकराव की स्थिति

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम केवल अहमदाबाद के अल्पसंख्यक क्षेत्र में अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है. ओवैसी की पार्टी मुसलमानों गुजरात में राजनीतिक विकल्प देने का दावा कर रही है.

एआईएमआईएम अहमदाबाद नगर निगम में जमालपुर, गोमतीपुर, शाहपुर, मकतमपुरा, सरखेज, बेहरामपुरा, दानिलिमडा सहित वार्डों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है. AIMIM entry congress Fear

ओवैसी 7 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी 7 फरवरी को अहमदाबाद का दौरा करने वाले हैं. इसके बाद ही अगली रणनीति तय की जाएगी.

AIMIM से टिकट पाने के लिए पुराने कांग्रेस के जोगी और नगरसेवक जो इस बार टिकट काटने से डर रहे हैं वह AIMIM के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष साबिर कबालीवाला से मिल रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व विधायक साबिर कबालीवाला को AIMIM का गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद फिर से वह राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. AIMIM entry congress Fear

2021 अहमदाबाद नगर निगम चुनाव से पहले सियासी पारा गरम हो चुका है. साबिर कबालीवाला को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गुजरात का अध्यक्ष बनाया है.

जमालपुर में साबिर कबालीवाला की मजबूत पकड़ को देखते हुए कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने भी नगर निगम चुनाव लड़ने की पार्टी आलाकमान से मांग की है.

इमरान खेड़ावाला ने कहा, “गुजरात के मतदाता धर्मनिरपेक्ष हैं और ओवैसी की पार्टी की विचारधारा गुजराती मतदाताओं को प्रभावित नहीं करेगी.” AIMIM entry congress Fear

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/