अहमदाबाद: 6 नगर निगमों का चुनाव 21 फरवरी को आयोजित होने वाला है. भाजपा ने इस चुनाव में सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भाजपा के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद से बवाल मचा हुआ है. नई गाइडलाइन की वजह से टिकट नहीं मिलने वाले पूर्व पार्षदों के साथ ही साथ कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल दिख रहा है.
इस बीच गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है. Ahmedabad BJP workers resign resignation threat
प्रदीप सिंह जाडेजा खानपुर में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार पार्टी नियमों के मुताबिक टिकट बंटवारे के बाद साबरमती-चंदखेड़ा की महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिख रही है.
पालड़ी वार्ड में पटेल बनाम ठाकोर की लड़ाई Ahmedabad BJP workers resign resignation threat
आम आदमी पार्टी ने दिनेश ठाकोर के भाई सुरेश ठाकोर को टिकट देकर चुनावी मैदाना में उतारा है. पालडी में ठाकोर और पटेल समुदाय के वोटर उम्मीदवारों के हार और जीत का फैसला करते हैं.
पूर्व मेयर बिजल पटेल और सुजय मेहता को पालडी से कामयाबी मिली थी. पालडी बीजेपी में पटेल बनाम ठाकोर की लड़ाई शुरू हो गई है. Ahmedabad BJP workers resign resignation threat
रोहित शाह और दिनेश ठाकोर जैसे कई नेता भाजपा का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है.
थलतेज, सैजपुर, कुबेर नगर, असारवा, जोधपुर, ठक्कर बापानगर, विराटनगर, सरसपुर, खड़िया, पालड़ी, वासणा, ओढव, भाईपुरा, खोखरा, लंभा और रमोल वार्ड के कई पूर्व पार्षदों का भाजपा ने इस बार नियम की वजह से टिकट काट दिया है. Ahmedabad BJP workers resign resignation threat
पार्टी ने जिस तरीके का फैसला किया है उससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिख रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस नाराजगी का चुनाव पर कैसा असर पड़ता है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-bjp-office-protest/