Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में 58 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, डेढ़ लाख से कम सक्रिय मामले बचे

देश में 58 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, डेढ़ लाख से कम सक्रिय मामले बचे

0
311

India Corona Latest Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले जितनी तेजी से कम हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से देश में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है. सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 11 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 84 लोगों की मौत हो गई. India Corona Latest Update

उधर टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब 58 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. India Corona Latest Update

यह भी पढ़ें: ग्लेशियर की तबाही के बाद अब तक 18 शव बरामद, राहत बचाव कार्य जारी

एक लाख 55 हजार लोगों की मौत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ आठ लाख 38 हजार 194 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 55 हजार 80 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब एक लाख 48 हजार 609 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 34 हजार 505 है. India Corona Latest Update

देश में अबतक कुल 58 लाख 12 हजार 362 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 19 लाख 614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. India Corona Latest Update

गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति

उधर गुजरात मे कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 244 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. India Corona Latest Update

गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 4395 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कोरोना से दो लाख 56 हजार 670 लोग उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 355 लोग रिकवर हुए हैं.

शाह बोले- 4 वैक्सीन कतार में

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत दुनिया की 70 प्रतिशत कोरोना वायरस वैक्सीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है और 14 देशों को भारत की दो वैक्सीन एक्सपोर्ट की जा रही हैं. India Corona Latest Update

अमित शाह ने रविवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दूसरे देशों के मुकाबले बड़ा अंतर यह था कि भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 130 करोड़ लोगों ने मिलकर स्थिति को संभाला.” साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अभी चार और कोरोना की वैक्सीन कतार में हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें