Gujarat Exclusive > गुजरात > VIDEO: अहमदाबाद में BJP के उम्मीदवार ने AMC की गाड़ी में शुरू किया चुनावी प्रचार

VIDEO: अहमदाबाद में BJP के उम्मीदवार ने AMC की गाड़ी में शुरू किया चुनावी प्रचार

0
814

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को आयोजित होने वाला है. भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दलों ने स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए प्रचार शुरू कर दिया है.

अहमदाबाद के खोखरा वार्ड में भाजपा उम्मीदवार की बड़ी गलती सामने आई है. Municipal vehicle election campaign

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अहमदाबाद नगर निगम के वाहन में प्रचार करने के लिए निकल पड़े.

खोखरा वार्ड में भाजपा ने हद पार करते हुए नगर निगम के वाहन में डीजे लगाकर चुनावी प्रचार पर निकल पड़े.

चुनावी प्रचार में भाजपा उम्मीदवार की बड़ी भूल

अहमदाबाद शहर के खोखरा वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार कमलेश पटेल, चेतन परमार, शिवानी जनइकर और जिगिशा सोंलकी ने आज चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.

लेकिन स्थानिक लोग हैरान उस वक्त हो गए जब देखा कि नगर निगम की गाड़ी से प्रचार किया जा रहा है. Municipal vehicle election campaign

इतना ही नहीं टेंपो पर एएमसी ऑन ड्यूटी लिखा हुआ साफ दिखाई दे रहा है.

 

नगर निगम की गाड़ी से किया चुनावी प्रचार Municipal vehicle election campaign

अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर और भावनगर नगर निगम का चुनाव 21 फरवरी को आयोजित होने वाला है. इस चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 फरवरी थी.

अहमदाबाद नगर निगम के 48 वार्डों की 192 सीटों के लिए कुल 1704 फॉर्म भरे गए थे. जिसमें 1252 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. Municipal vehicle election campaign

चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म सत्यापन के दौरान 889 फॉर्म को अवैध घोषित कर दिया है. जबकि 815 फॉर्म वैध घोषित किया है.

इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 1 फरवरी से हुई थी. लेकिन पहला फॉर्म 2/2/21 को भरा गया था. जबकि 5 फरवरी को 381 फॉर्म भरे गए थे.

जबकि अंतिम तिथि 6 फरवरी को सबसे अधिक 1267 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. इस प्रकार कुल 1252 उम्मीदवारों ने 1 से 6 फरवरी के बीच 1704 फॉर्म भरे गए थे.

कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक उम्मीदवारी दायर की थी. Municipal vehicle election campaign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-vaccine-pressure/