Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज्यसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे

राज्यसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे

0
614

पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में होने वाले खूनी झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में टकराव आ गया है. Rajnath Singh Indo-China border dispute

इस हमले के बाद भारत में चीन को लेकर जमकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं भारत और चीन के बीच जारी तकरार की स्थिति को कम करने के लिए लगातार दोनो देश सैन्य स्तर पर बातचीत कर रहे हैं. Rajnath Singh Indo-China border dispute

लेकिन अभी तक होने वाली तमाम सैन्य स्तर की बातचीत बेनतीजा ही साबित हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा चीन से जारी है वार्ता

संसद के बजट सत्र का आज 12वां दिन है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सदन को संबोधित किया. Rajnath Singh Indo-China border dispute

रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि सितंबर, 2020 से लगातार सैन्य और राजनयिक स्तर पर दोनों पक्षों में कई बार बातचीत हुई है कि इस डिसइंगेजमेंट का परस्पर स्वीकार्य करने का तरीका निकाला जाए. अभी तक वरिष्ठ कमांडर के स्तर पर 9 राउंड की बातचीत हो चुकी है.

हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे Rajnath Singh Indo-China border dispute

सदन में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बातचीत के लिए हमारी रणनीति तथा दृष्टिकोण माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है कि हम अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे. Rajnath Singh Indo-China border dispute

हमारे दृढ़ संकल्प का ही यह फल है कि हम समझौते की स्थिति पर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फ्रिक्शन क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट के लिए भारत का यह मत है कि 2020 की फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट जो एक-दूसरे के बहुत नजदीक हैं वे दूर हो जाएं और दोनों सेनाएं वापस अपनी-अपनी स्थाई एवं मान्य चौकियों पर लौट जाएं. Rajnath Singh Indo-China border dispute

गौरतलब है कि पिछले साल 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच होने वाली हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शाहीद हो गए थे.

इस खूनी झड़प में चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे. लेकिन चीन ने इसे मानने से इनकार कर दिया था. Rajnath Singh Indo-China border dispute

उसके बाद से लगातार चीन भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. लेकिन सीमा पर तैनात जवान चीन को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-municipal-corporation-mayor-reservation/