Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: SVP रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन, मां कार्ड सेवा शुरू करने की मांग

अहमदाबाद: SVP रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन, मां कार्ड सेवा शुरू करने की मांग

0
997

अहमदबाद: अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने फील्ड टीकाकरण का घोर विरोध किया है. Ahmedabad doctors strike

एसवीपी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम को छोड़कर अपनी जायज मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

SVP अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल

मिल रही जानकारी के अनुसार, कोरोना के अलावा अन्य रोगियों का उपचार हाल ही में एसवीपी अस्पताल में शुरू किया गया है. Ahmedabad doctors strike

हालांकि मां कार्ड सेवा बंद होने के कारण रोगियों को ऑपरेशन के लिए भुगतान करना पड़ता है. जबकि प्राइवेट अस्पतालों में मां कार्ड की सेवा शुरू है इसलिए ज्यादातर मजीर प्राइवेट अस्पताल में जाने लगे हैं.

नतीजतन एसवीपी अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गई है. जिसकी वजह से रेजिडेंट डॉक्टरों से सीखने का मौका नहीं मिल रहा है.

नगर निगम ने जारी किया नोटिस Ahmedabad doctors strike

मांग पूरी नहीं होने पर एसवीपी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर आज भी काम से दूर है.

जबकि कल से विरोध कर रहे 10 रेजिडेंट डॉक्टरों को अहमदाबाद नगर निगम की ओर से नोटिस दिया गया है. कल से, एसवीपी अस्पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने गैर-आपातकालीन और साथ ही वार्ड संचालन बंद कर दिया है.

आईसीयू ड्यूटी के साथ-साथ इनडोर आईसीयू रोगियों, जिनका इलाज रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था उसे बंद कर दिया गया है. Ahmedabad doctors strike

जबकि इमरजेंसी ड्यूटी में एकमात्र रेजिडेंट डॉक्टर ड्यूटी पर है.

रेजिडेंट डॉक्टरों ने फील्ड टीकाकरण कार्य से छूट, मां कार्ड और आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों का इलाज जैसी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. Ahmedabad doctors strike

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले इंटर्न डॉक्टर भी स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गए थे.

डॉक्टरों की मांग है कि उनका स्टाइपेंड कम से कम 20 हजार रुपए किया जाए. हड़ताल पर उतरने डॉक्टरों का कहना था कि हम अप्रैल महीने से ही कोरोना सेंटर में सेवाएं दे रहे हैं.

बावजूद इसके स्टाईपेंड नहीं बढ़ाया जा रहा है. Ahmedabad doctors strike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-candidature-letter-last-day/