Gujarat Exclusive > गुजरात > राम मंदिर निर्माण के लिए BAPS ने 2.11 करोड़ रुपये का चेक दिया

राम मंदिर निर्माण के लिए BAPS ने 2.11 करोड़ रुपये का चेक दिया

0
1023

अहमदाबाद: राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही मंदिर के निर्माण के लिए लोग दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं. Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अहमदाबाद बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने शनिवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष को 2.11 करोड़ रुपये का चेक अर्पण किया. Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की ओर दिया गया चेक Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के ईश्वरचरण स्वामी ने स्वामी गोविंद देवगिरि को 2.11 करोड़ रुपये का चेक दान किया. Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

जो मंदिर के निर्माण के लिए गठित की गई ‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के कोषाध्यक्ष हैं. इस मौके पर स्वामी गोविंद देवगिरि ने कहा कि कई पीढ़ियां राम मंदिर नहीं देख पाईं.

लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी राम मंदिर देख सकेगी. 5 अगस्त को न केवल राम मंदिर की भूमि की पूजा की गई थी बल्कि राष्ट्र निर्माण भी शुरू हो गया था.

समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

समारोह के लिए उपस्थित मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली यात्रा 1990 में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक शुरू हुई थी.

पहले लोग हमारा मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे कि ‘मंदिर वहीं बनेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे’ लेकिन अब यह अतीत की बात हो गई है. Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरि ने इस मौके पर आगे कहा कि 15 जनवरी से राम मंदिर के निर्माण के लिए 1,590 करोड़ रुपये का दान एकत्र किया गया है.

पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, थाईलैंड और नेपाल के भक्त भी राम मंदिर निर्माण कार्य से जुड़ रहे हैं.

गौरतलब है कि गुजरात के लोग बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण में हिस्सा ले रहे हैं. Ram temple construction BAPS 2.11 crore check

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-motera-cricket-stadium/