Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: धनवंतरी रथ में भाजपा नेताओं की तस्वीर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

वडोदरा: धनवंतरी रथ में भाजपा नेताओं की तस्वीर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

0
599

वडोदरा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. Vadodara election code of conduct violation

नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायत के लिए उम्मीदवारी पत्र भरने के बाद आज से उम्मीदवारों के फॉर्म का सत्यापन शुरू हो गया है. Vadodara election code of conduct violation

स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद गुजरात में आचार संहिता लागू हो गई है. लेकिन कांग्रेस ने भाजपा पर आचार संहिता का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.

वडोदरा कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से भाजपा के खिलाफ संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है. Vadodara election code of conduct violation

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मिल रही जानकारी के अनुसार वडोदरा शहर में घूमने वाली धनवंतरी रथ में भाजपा नेताओं के लगे फोटो के खिलाफ कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. Vadodara election code of conduct violation

इस मामले को लेकर वडोदरा शहर कांग्रेस के महासचिव कल्पेश पटेल ने आचार संहिता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

इतना ही नहीं वड़ोदरा कांग्रेस ने मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे से भाजपा के होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है.

धनवंतरी रथ में भाजपा नेताओं के फोटो का मामला Vadodara election code of conduct violation

इस संबंध में कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 21 फरवरी को होने वाले वडोदरा नगर निगम चुनावों की वजह से आचार संहिता लागू हो गई है.

जबकि निगम के धन्वंतरी स्वास्थ्य रथ की सेवाएं जारी हैं. सेवा जारी रखनी चाहिए लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं के चित्रों को स्वास्थ्य रथ के वाहनों पर चिपका दिया गया है.

जो चुनाव आयोग के नियम का उल्लंघन है. Vadodara election code of conduct violation

2 मार्च को मतगणना

गौरतलब है कि नगरपालिका-जिला और तालुका पंचायत के लिए वोटिंग 28 फरवरी को होगी, जबकि पंचायत और नगरपालिका चुनावों के लिए मतगणना 2 मार्च को होगी.

ईवीएम से मतदान के कारण परिणाम 2 मार्च को दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. Vadodara election code of conduct violation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-statement-cm-rupani-attack/