Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर: LRD के बाद TAT-2 उम्मीदवारों ने किया हंगामा, आंदोलन तेज करने की धमकी

गांधीनगर: LRD के बाद TAT-2 उम्मीदवारों ने किया हंगामा, आंदोलन तेज करने की धमकी

0
794

गांधीनगर: गुजरात में जहां एक तरफ स्थानीय निकाय चुनाव जोरों पर है. वहीं दूसरी तरफ टीएटी -2 पास अभ्यर्थी आज शिक्षकों की भर्ती की मांग के साथ गांधीनगर सचिवालय पहुंचे.

शिक्षा निदेशक को एक आवेदन पत्र सौंपकर अभ्यर्थी टीएटी उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग की. Gandhinagar TAT Candidate

इतना नहीं उम्मीदवारों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में उचित निर्णय नहीं लिया गया तो निकट भविष्य में सत्याग्रह छावनी में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

2017 में ली गई थी टीएटी की परीक्षा

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए आंदोलन की धमकी देने वाले टीएटी उम्मीदवारों के ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017 में टीएटी परीक्षा आयोजित की गई थी.

जिसमें 47,000 छात्र पास हुए थे. राज्य में इन दिनों शिक्षकों के लिए 65,000 से अधिक रिक्तियां हैं. Gandhinagar TAT Candidate

हालांकि राज्य सरकार द्वारा कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं की जा रही. भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई.

भर्ती प्रक्रिया को लेकर निर्णय नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन Gandhinagar TAT Candidate

इतना ही नहीं आवेदन पत्र देने वाले उम्मीदवारों ने कहा कि अगर फौरन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो सत्याग्रह छावनी में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

हम पिछले 4 वर्षों से राज्य शिक्षा विभाग को आवेदन पत्र देते आ रहे हैं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

यदि सरकार ने भर्ती पर सही निर्णय नहीं लिया, तो हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एलआरडी उम्मीदवार परीक्षा में होने वाले अन्याय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. Gandhinagar TAT Candidate

इसी दौरान पुलिस प्रदर्शन करने वाले LRD उम्मीदवारों को हिरासत में ले लिया. परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर उम्मीदवार कई बार आवेदन पत्र दे चुके हैं.

लेकिन परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर रही इसे लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है. गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में 200 से अधिक एलआरडी उम्मीदवार विरोध करने के लिए पहुंचे थे.

शांति से विरोध करने वाले उम्मीदवारों पर पहले तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया उसके बाद उम्मीदवारों को जबरदस्ती पुलिस वैन में बैठाकर पुलिस स्टेशन लेकर गई. Gandhinagar TAT Candidate

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-general-secretary-and-mp-corona-infected/