Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आजाद भारत में पहली बार महिला को दी जाएगी फांसी, तैयारी शुरू

आजाद भारत में पहली बार महिला को दी जाएगी फांसी, तैयारी शुरू

0
1037

मथुरा: स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला कैदी को फांसी दी जाएगी. First woman hanged in independent India

अमरोहा की रहने वाली शबनम को उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित एकमात्र महिला फांसीघर में फांसी की सजा दी जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

निर्भया आरोपी को फांसी देने वाले मेरठ के पवन जल्लाद दो बार फांसीघर का निरीक्षण कर चुके हगैं. हालांकि अभी फांसी की तारीख तय नहीं की गई है.

प्रेमी के साथ मिलकर 7 लोगों की हत्या

उल्लेखनीय है कि अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सात सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की मौत की सजा को बरकरार रखा था. इतना ही नहीं राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका को खारिज कर दिया है.

इसलिए शबनम आजादी के बाद फांसी पर चढ़ने वाली पहली महिला कैदी होगी.

आज तक एक भी महिला को फांसी नहीं दी गई First woman hanged in independent India

150 साल पहले मथुरा जेल में एक महिला फांसीघर बनाया गया था. लेकिन आजादी के बाद से एक भी महिला को मौत की सजा नहीं दी गई. First woman hanged in independent India

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रे ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा, ”फांसी की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन हमने तैयारी शुरू कर दी है.

डेथ वारंट आते ही उसे फांसी दे दी जाएगी.

शबनम के परिजन ने उसको अच्छी शिक्षा दी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह शिक्षामित्र बन गई. लेकिन इसी दौरान उसे सलीम से प्यार हो गया. First woman hanged in independent India

घरवालों को शबनम का प्यार मंजूर नहीं था क्योंकि उसका आशिक दूसरी जाति का था. इससे परेशान होकर प्रेमी और प्रेमिका ने ऐसे काम किया जिससे पूरा देश हिल गया था.

14 अप्रैल, 2008 की रात को शबनम ने प्रेमी सलीम को घर बुलाया. इससे पहले उसने परिवारीजन को खाने में नींद की गोली खिलाकर सुला दिया था.

उसके बाद परिवार के सात सदस्यों का गला काट कर मौत की नींद सुला दिया. First woman hanged in independent India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/