Gujarat Exclusive > गुजरात > चालू कार्यक्रम में पुलिस की कार्रवाई से नाराज किंजल दवे, कहा- कलाकारों को परेशान करना बंद करो

चालू कार्यक्रम में पुलिस की कार्रवाई से नाराज किंजल दवे, कहा- कलाकारों को परेशान करना बंद करो

0
774

गांधीनगर: इदर के रोजविला बंगलों में बिना पुलिस अनुमति के गुजराती लोकगीत गायिका किंजल दवे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. Question on Kinjal Dave police action

गरबा के इस प्रोग्राम में कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

अब इस मामले को लेकर गायिका किंजल दवे ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है.

पुलिस कार्रवाई से किंजल दवे नाराज Question on Kinjal Dave police action

किंजल दवे ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक रैलियों में नेताओं द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जाता.

ऐसे नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती. किंजल दवे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा “पिछले 11 महीनों से मेरे समूह के 20 से 25 लोगों का रोजगार बंद था.

वह सभी इन दिनों बेरोजगार हैं. हम 11 महीने बाद पहला कार्यक्रम किया. लेकिन हमारे कार्यक्रम को निशाना बनाया गया है. Question on Kinjal Dave police action

पुलिस को अन्य कलाकार और राजनेताओं के कार्यक्रम क्यों नहीं दिखाई देता? नेता भी सामाजिक दूरियों का पालन नहीं करते. लेकिन सिर्फ कलाकारों को परेशान किया जाता है.”

सिर्फ कुछ कलाकारों को निशाना बनाने का पुलिस पर लगाया आरोप

पुलिस को प्रोग्राम की जानकारी मिलने के बाद चालू कार्यक्रम में छापेमारी की. पुलिस ने प्रोग्राम के 4 आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

लेकिन किंजल दवे के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की संभावना है. Question on Kinjal Dave police action

गौरतलब हो कि इससे पहले अक्टूबर में किंजल दवे ने दिसंबर में घोड़े पर सवार होकर भाजपा विधायक शशिकांत पंड्या के साथ सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला था.

जिसके चलते सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग के सामने की गई थी. Question on Kinjal Dave police action

लेकिन उस चर्चा यह चल रही थी कि आम आदमियों पर पुलिस नियमों का पालन कराने के लिए जिस तरीके से जुर्माना लगाती है. बड़े लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-smriti-irani-congress-attack/