लक्ष्मी पटेल, अहमदाबाद: अहमदाबाद का जमालपुर वार्ड एक मुस्लिम बहुल वार्ड है. यहां भारी संख्या में छीपा मुसलमानों की आबादी है. क्या आप जानते हैं? Ahmedabad Councilor Pakistan PM
जमालपुर के वार्ड के एक पार्षद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इब्राहिम इस्माइल चनदरीगर 1897 में अहमदाबाद के जमालपुर में पैदा हुए थे.
मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल करने के बाद अहमदाबाद में उन्होंने पेशेवर वकालत शुरू किया था. Ahmedabad Councilor Pakistan PM
साल 1924 से 1937 तक अहमदाबाद नगरपालिका के जमालपुर वार्ड के एक नगरसेवक इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर वह छीपा समुदाय से आते थे.
वह भारत और पाकिस्तान के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. उसके बाद वह पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हो गए थे. जिसके बाद 17 अक्टूबर 1957 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे.
1948-49 में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत Ahmedabad Councilor Pakistan PM
इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर अहमदाबाद के नगर सेवक होने के बाद 1937 और 1946 में दो बार बम्बई विधानसभा के विधायक रहे. Ahmedabad Councilor Pakistan PM
इतना ही नहीं वह बम्बई विधानसभा में मुस्लिम लीग पार्टी के उप नेता चुने गए थे. इसके साथ ही साथ 1940 से 1945 के दौरान वह बम्बई मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
1947 में जब मुस्लिम लीग भारत की अंतरिम सरकार में शामिल हुई तो लीग के प्रतिनिधि के रूप में वाणिज्य मंत्रालय का कलमदान उनके सौंपा गया.
इतना ही नहीं पाकिस्तान जाने के बाद वह 1948-49 में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में भी काम किया था.
1924 से 1937 तक जमालपुर वार्ड के पार्षद Ahmedabad Councilor Pakistan PM
अहमदाबाद नगरपालिका भारत की स्वतंत्रता से पहले अस्तित्व में थी. इब्राहिम इस्माइल उस समय 1924 से 1937 तक जमालपुर वार्ड से नगरसेवक चुने गए थे.
वह जमालपुर के पांच पिपणी भुंगणी की पोल में रहते थे. तत्कालीन मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना से काफी प्रभावित थे. इब्राहिम ने एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
वह 17 अक्टूबर, 1957 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और दो महीने तक इस पद पर रहे. 26 सितंबर, 1960 को उनका निधन हो गया. Ahmedabad Councilor Pakistan PM
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-nail-art-election-campaign/