Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी का आरोप- प्रधानमंत्री ने किसानों का मजाक उड़ाया

प्रियंका गांधी का आरोप- प्रधानमंत्री ने किसानों का मजाक उड़ाया

0
358

Priyanka Gandhi: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिल्ली से सटे सीमाओं पर जारी है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक किसान पंचायत में भाग लेने पहुंचीं. पंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. Priyanka Gandhi

उन्होंने कहा कि कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं. उन्होंने केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि किसानों को प्रताड़ित किया गया, उन्हें देशद्रोही कहा गया. प्रधानमंत्री ने किसानों का मजाक उड़ाया. Priyanka Gandhi

यह भी पढ़ें: भाजपा की युवा नेता 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, दिग्विजय ने दी पार्टी को नसीहत

पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने कहा,

यहां मुज़फ़्फ़रनगर में आना मेरा कर्तव्य है. हर नेता को अहसास होना चाहिए कि जनता आकर अहसान करती है. 90 दिनों से लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं. 215 किसान शहीद हुए, बिजली और पानी की लाइन काटी गई. राजधानी की सीमा को देश की सीमा बना दिया गया. किसान को प्रताड़ित किया गया, ज़लील किया गया. किसान को देशद्रोही कहा गया. प्रधानमंत्री ने संसद में उन्हें आंदोलनजीवी कहा. प्रधानमंत्री ने किसानों का मज़ाक़ उड़ाया.”

प्रियंका गांधी ने कहा कि आंदोलन के दौरान जब किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों में आंसू थे, तब पीएम मोदी मुस्करा रहे थे. प्रधानमंत्री ने गन्ना के बकाये के भुगतान का वादा किया था. पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा किया था. आमदनी बढ़ी क्या? Priyanka Gandhi

अपने पिता का किया जिक्र

प्रियंका ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए किसान पंचायत में कहा कि आपने संघर्ष किया था तो मेरे पिता जी राजीव गांधी ने आपकी बातें मानी थीं. मेरे पिता जी ने आपको सम्मान दिया. मैं भी खुद्दार हूं, मैं ग़द्दारी नहीं करूंगी. मैं राजनीति के लिए मुंह दिखाने के लिए नहीं आई. मुजफ्फरनगर में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा कई अन्य नेता भी मौजदू रहे.  Priyanka Gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें