Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC की 192 सीटों पर कल होगा मतदान, कौन से कांग्रेसी नेता कब और कहां डालेंगे वोट?

AMC की 192 सीटों पर कल होगा मतदान, कौन से कांग्रेसी नेता कब और कहां डालेंगे वोट?

0
329

अहमदाबाद: गुजरात में रविवार को 6 महानगर पालिका के लिए मतदान होने वाला है. चुनाव से पहले भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और AIMIM ने रैली, चुनावी सभा और रोड शो में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. AMC election Congress leader will cast vote

चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इतना ही नहीं राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. AMC election Congress leader will cast vote

अहमदाबाद में भी नगर निगम की 192 सीटों के लिए कल चुनाव होने वाला है. आइए एक नज़र डालते हैं कि कांग्रेस नेता कब और कहाँ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कांग्रेस नेता अहमदाबाद नगर निगम के लिए मतदान करेंगे. AMC election Congress leader will cast vote

→ बापूनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हिम्मत सिंह पटेल दोपहर 12 बजे सुखराम नगर के सरकारी स्कूल में अपना वोट डालेंगे  AMC election Congress leader will cast vote

→ दरियापुर सीट से कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख सुबह 8 बजे शाहपुर मिल कंपाउंड में अपना वोट डालेंगे
→ जमालपुर के विधायक इमरान खेड़ावाला सुबह 11 बजे जमालपुर के स्कूल नंबर 9 में अपना वोट डालेंगे
→ वीरमगाम के विधायक लाखाभाई भारवाड़ दोपहर 12 बजे ग्यासपुर प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे AMC election Congress leader will cast vote

→ गुजरात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक बाबरिया दोपहर 1 बजे पालड़ी के वंदना ढिंगली घर में अपना वोट डालेंगे
→ गुजरात कांग्रेस की राज्यसभा सांसद अमीबेन याग्निक सुबह 11 बजे अंबावड़ी सहजानंद कॉलेज में अपना वोट डालेंगी
→ गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी अहमदाबाद इंटरनेशनल स्कूल बोडकदेव में सुबह 10 बजे मतदान करेंगे AMC election Congress leader will cast vote

→ अहमदाबाद शहर के अध्यक्ष शशिकांत पटेल सुबह 9 बजे थलतेज गांव के भाविन विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे
→ एएमसी में पूर्व विपक्ष की नेता कमलाबेन चावड़ा बेहरामपुरा डंपिंग साइट रोड पर स्कूल नंबर 12 के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगी AMC election Congress leader will cast vote

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sadiq-jamal-encounter-tarun-barot-acquits/