विशाल मिस्त्री राजपिपणा: नर्मदा जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष निकुंज पटेल ने अपने पद और कांग्रेस सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. Narmada District Congress president resigns
नर्मदा जिले में स्थानीय निकाय चुनाव अपने पूरे शबाब पर है. इस चुनाव चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, बीटीपी और तीन अन्य पार्टियां मैदान में हैं.
लेकिन चुनाव से पहले निकुंज पटेल ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा को त्याग पत्र भेजकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है. Narmada District Congress president resigns
पाटीदार आरक्षण से जुड़े हैं निकुंज पटेल Narmada District Congress president resigns
उल्लेखनीय है कि अतीत में, “पाटीदार” आंदोलन द्वारा सरकार की नींद उड़ाने वाले नर्मदा जिले के कार्यकारी अध्यक्ष निकुंज पटेल ने उस समय “पाटीदार” आरक्षण आंदोलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी.
जिसकी वजह से कांग्रेस ने अहम जिम्मेदारी से नवाजा था. इतना ही पिछले स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा था.
नांदोद के विधायक पीडी वसावा के विश्वासपात्र Narmada District Congress president resigns
नर्मदा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने वाले निकुंज पटेल, नांदोद एमएल पीडी पीडी वसावा को भरोसेमंद आदमियों में एक माना जाता था.
निकुंज पटेल ने नर्मदा जिला पंचायत और तालुका पंचायत के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के फॉर्म भरने से लेकर सभी आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि वह टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. Narmada District Congress president resigns
अमित चावड़ा ने निकुंज पटेल से फोन पर बात की
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निकुंज पटेल ने कांग्रेस के प्रदेश नेताओं को नर्मदा जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष के पद से इस्तीफा भेज दिया था. Narmada District Congress president resigns
जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने खुद निकुंज पटेल से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की.
अमित चावड़ा के समझाने के बावजूद निकुंज पटेल ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने का फैसला किया है.
निकुंज पटेल समर्थकों संग बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राजपीपला में एक विशाल रैली और सभा करने वाले हैं.
ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि नर्मदा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्य के रूप में इस्तीफा देने वाले निकुंज पटेल अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
ऐसी चर्चा चल रही है. Narmada District Congress president resigns
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-covid-19-report/