राजकोट: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रूपाणी की रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. CM Rupani cast vote
जिसके बाद वह शाम 5 बजे राजकोट की वार्ड नंबर 10 के बूथ नंबर 2 के कमरा नंबर 7, अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल, जीवननगर सोसाइटी 01, राईया रोड पर अपने मताधिकार करने पहुंचे.
इस मौके पर उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया. CM Rupani cast vote
सीएम रूपाणी ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील CM Rupani cast vote
राजकोट में वोटिंग करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि जिन लोगों में मेरे स्वास्थ होने की कामना की थी उन सभी का आभारी हूं.
मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है. मैं अब कोरोना ग्रस्त से कोरोना मुक्त हो चुका हूं. गुजरात कोरोना के खिलाफ जारी जंग को सफलतापूर्वक लड़ रहा है.
अभी भी एक घंटा बाकी है जिन लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है वह लोग मतदान के महापर्व में हिस्सा लें. CM Rupani cast vote
विकास का प्रयाय बन गया है भाजपा
सीएम रूपाणी ने आगे कहा कि गुजरात में शांतिपूर्वक महौल में चुनाव हुआ है. कोरोना मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं. मैंने भी सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया है.
राज्य सरकार ने सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज की व्यवस्था की है. CM Rupani cast vote
हम चुनावी मैदान में विकास के मुद्दे को लेकर उतरे हैं. केंद्र सरकार मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास कर रहे हैं. मेरे गांव जिला और शहर का विकास भाजपा कर रही है.
विकास की प्रयाय भाजपा बन गई है. जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. CM Rupani cast vote
राजकोट से वह सीधे गांधीनगर जाने वाले हैं वह वहां पर मुख्यमंत्री निवास स्थान पर कोरोना गाइडलाइन के तहत अगले कुछ दिनों तक होम क्वरंटाइन रहेंगे. CM Rupani cast vote
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-fake-voting/