गांधीनगर: बीते रविवार को गुजरात की 31 जिला पंचायत में 65 फीसदी 231तालुका पंचायत में 66 फीसदी और नगरपालिका चुनाव में 53.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. इस चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ ही साथ गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि गुजरात में होने वाला स्थानीय निकाय चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय करेगा. Gujarat civic elections BJP grand victory
नितिन पटेल के गढ़ में खिला कमल Gujarat civic elections BJP grand victory
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के गढ़ यानी मेहसाणा नगरपालिका में एक बार फिर भाजपा की शानदार वापसी हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने 44 में से 25 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें गई हैं. भरूच की झगड़िया तालुका पंचायत में बीजेपी ने 12 सीटों पर कामयाबी हासिल कर पिछले 15 वर्षों के BTP शासन को खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं पाटण के चाणस्मा तालुका पंचायत चुनाव में भी भाजपा अपना भगवा लहराने में कामयाब हुई है. भाजपा ने सभी 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. Gujarat civic elections BJP grand victory
अगर नर्मदा जिला की बात की जाए तो वहां पर भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने नर्मदा जिला पंचायत की 22 में से 19 सीटें जीती हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीटें गई हैं. साबरकांठा के ईडर तालुका पंचायत की कुल 28 सीटों में से बीजेपी ने 09 और कांग्रेस ने 8 सीटें जीती हैं.
शहरों से बेहतर परिणाम- रूपाणी Gujarat civic elections BJP grand victory
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के लिए कमलम में मतदाताओं को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री रूपानी ने कहा, “आज पंचायत नगरपालिका के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने झंडा गाड़ दिया है. पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शहरों में भाजपा है लेकिन गांवों में भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे, लेकिन शहरों की तुलना में गांवों में बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं. बीजेपी ने 31 में से 31 जिला पंचायत जैसे कि मोरबी, गोंडल, धांगध्रा में शानदार जीत हासिल की है.गुजरात के लोगों ने जिस तरीके से भाजपा पर भरोसा किया है उसे देखकर लगता है कि गुजरात भाजपा का गढ़ है.”
ग्रामीण इलाकों में हुई थी अच्छी वोटिंग Gujarat civic elections BJP grand victory
गुजरात चुनाव आयोग के मुताबिक 31 जिला पंचायत में 60.44, तालुका पंचायत में 61.83 प्रतिशत और नगरपालिका में 53.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. 8 हजार से ज्यादा सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने 8,161 कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी ने 2,090 उम्मीदवारों के साथ ही AIMIM ने भी मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. Gujarat civic elections BJP grand victory
बीते दिनों संपन्न होने वाले नगर निगम चुनाव में जहां कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब नगरपालिका और जिला-तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपनी जमीन खोती हुई नजर आ रही है. पहली बार कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में भी हार का सामना करना पड़ रहा है. 2015 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को मिलने वाली करारी शिकस्त के बाद चर्चा तेज हो गई है कि अमित चावड़ा जल्द ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं. Gujarat civic elections BJP grand victory
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-wins-local-body-elections/