Gujarat Exclusive > गुजरात > क्या अहमदाबाद का नाम कर्णावती होगा? सरकार ने विधानसभा में दिया चौंकाने वाला जवाब

क्या अहमदाबाद का नाम कर्णावती होगा? सरकार ने विधानसभा में दिया चौंकाने वाला जवाब

0
798

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हो गया है. आज विधानसभा में गुजरात के इतिहास में पहली बार 2.27 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया.

सत्र शुरू होने के बाद प्रश्नकाल के दौरान सरकार ने अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने पर लिखित जवाब दिया. Government renaming Ahmedabad shocking answer

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने लिखित में चौंकाने वाला जवाब दिया. राज्य सरकार ने कहा कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती पर रखने की कोई मांग या प्रस्ताव नहीं भेजा है.

विधानसभा में गुजरात सरकार का कबूलनामा

बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेसी विधायक विरजी ठुम्मर ने अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने के बारे में सवाल पूछा था. Government renaming Ahmedabad shocking answer

इस सवाल के जवाब देते हुए रूपाणी सरकार ने बताया कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने का कोई प्रस्ताव नहीं किया है.

अहमदाबाद का नाम बदलने का नहीं है कोई प्रस्ताव Government renaming Ahmedabad shocking answer

गौरतलब है कि लंबे अरसे से अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की बात की जा रही है. शहर के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया है.

इतना ही नहीं जब भी गुजरात में चुनाव होते हैं अहमदाबाद शहर का नाम बदलने की मांग तेज हो जाती है. Government renaming Ahmedabad shocking answer

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की कई बार वकालत कर चुके हैं.

इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी अपने सोशल मीडिया हैंडल और लेटर पैड पर कर्णावती महानगर लिखते आ रही है. अहमदाबाद नगर निगम में 192 में से 159 सीटें जीतने के बाद अहमदाबाद का नाम फिर से बदलने की मांग तेज हो गई था.

गौरतलब है कि यह मांग उस वक्त तेज हुई है जब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है.

नाम बदलने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या सरदार बड़े हैं या पीएम मोदी? Government renaming Ahmedabad shocking answer

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/employment-gujarat-government-big-announcement/