School Wall Collapsed: बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को स्कूल की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में एक स्कूली बच्चे के भी घायल होने की खबर है. School Wall Collapsed
घटना जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की है. जानकारी के मुताबिक, स्कूल की दीवार गिरने के कारण छह मजदूरों की दबने से मौत हुई है. इसके अलावा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. School Wall Collapsed
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को टीका लगने के बाद 4 गुना बढ़ी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार
इस हादसे पर खगड़िया के प्रभारी डीएम ने कहा कि दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हुई है; जबकि तीन के दबे होने की आशंका है. इस समय दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. School Wall Collapsed
मौका-ए-वारदात पर पुलिस
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई है. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलने के बाद जिले के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. School Wall Collapsed
नल जल योजना का चल रहा था काम
जानकारी के मुताबिक, बन्नी पंचायत के हाईस्कूल की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है. हादसे के समय कई मजदूर काम कर रहे थे और अचानक दीवार गिर गई. जानकारी के मुताबिक, यहां बिहार सरकार की नल जल योजना के तहत चल रहा था. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जांच की बात कही है.