जामनगर: गुजरात भाजपा की ओर से आज राजकोट, सूरत और जामनगर नगर निगमों के नए महापौरों सहित पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया है. Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
कुछ दिनों पहले अहमदाबाद, वडोदरा और भावनगर के महापौरों सहित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई थी. Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
आज सूरत और राजकोट के बाद जामनगर के मेयर और डिप्टी मेयर सहित लोगों के नामों की घोषणा की गई है. जिसमें बीनाबेन कोठारी के नाम की घोषणा जामनगर के मेयर के रूप में की गई है.
बीनाबेन कोठारी ने नाम पर लगा मंजूरी का मुहर Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
जामनगर नगर निगम के नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा आज जामनगर जिले के प्रभारी धनसुखभाई भंडारी ने की. इस मौके पर नवनियुक्त नगरसेवक और भाजपा नेता उपस्थित रहे.
बीनाबेन कोठारी को जामनगर के मेयर और तपन परमार को डिप्टी मेयर चुना गया है. Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
जबकि मनीष कटारिया को जामनगर नगर निगम का स्थायी समिति का अध्यक्ष, केतन गोसरानी को दंडक के रूप में और कुसुबेन पंड्या को पार्टी का नेता चुना गया है.
स्थायी समिति के 12 सदस्यों के नामों का ऐलान Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
इसके अलावा, स्थायी समिति के 12 सदस्यों का भी चुनाव किया गया है जिसमें जयराज सिंह जाडेजा, सुभाष जोशी, केशुभाई माडम, पृथ्वीसिंह झाला, किसनभाई माडम, अरविंदभाई सभाया, दिव्येश भाई अकबरी, नीलेशभाई कगथरा, कृष्णाबेन सोढ़ा, बबीताबेन लालवाणी, मनीष भाई कटारिया और विनोद भाई के नामों पर पार्टी आलाकमान की ओर से मंजूरी की मुहर लगाई गई.
गौरतलब है कि बीते दिनों संपन्न होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली थी. Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
भाजपा ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में राजकोट सहित सभी छह निगमों में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
जामनगर में भाजपा को 50 जबकि कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों की जीत हुई थी. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी.
महापौर पद महिला के लिए आरक्षित Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
जामनगर नगर निगम का महापौर पद पहले ढाई साल के लिए महिला के लिए आरक्षित है. जबकि महापौर का अगला कार्यकाल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
आज हुई समन्वय समिति में पहले ढाई साल के लिए जामनगर के वार्ड नंबर 5 से चुनी गई बीनाबेन कोठारी को महापौर बनाया गया है. Jamnagar Municipal Corporation Mayor Name Announced
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hemali-boghavala-surat-new-mayor/