Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली AAP का पहली बैठक में ही हंगामा

सूरत नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली AAP का पहली बैठक में ही हंगामा

0
821

सूरत: आज सुबह ही सूरत नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के अध्यक्ष सहित भाजपा के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया था.

नामों के ऐलान के बाद नगर निगम की पहली आम सभा की बैठक हुई थी. जिसमें आम आदम पार्टी के नगरसेवकों ने जमकर हंगामा किया.

जिसके बाद निगर निगम के सुरक्षा गार्डों ने इन तमाम को जबरदस्ती बाहर कर दिया. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

सूरत नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभाएगी आप Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में कदम रखने के बाद सूरत नगर निगम चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल की थी.

चुनाव में आप के 27 उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

आप नगरसेवक नगर निगन की पहली आम बैठक में हिस्सा लेने से पहले सुबह क्षेत्रपाण दादा का दर्शन कर आशिर्वाद लिया और उसके बाद नगर निगम के लिए रवना हुए.

बैठक शुरू होते ही आप के नगरसेवकों ने जमकर हंगामा किया. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

पहली बैठक में ही आप नगरसेवकों ने किया हंगामा

सूरत मनपा की पहली ही बैठक में AAP ने बवाल शुरू कर दिया. सामान्य बैठक केवल नगरसेवकों को हिस्सा लेने की अनुमति दी जाती है.

लेकिन पार्टी कार्यकर्ता भी जबरदस्ती घुस गए इस दौरान उनके साथ AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी मौजूद थे. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

कांग्रेस की हुई थी शर्मनाक हार

आजादी के बाद पहली बार डायमंड सिटी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. पहली बार गुजरात में प्रवेश करने वाली AAP 27 सीटों पर जीत हासिल कर शानदार राजनीतिक पारी का आगाज किया है. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

120 सीटों वाली निगम में भाजपा ने 93 सीटें जीतीं. जबकि कांग्रेस को पाटिदार अनामत आंदोलन समिति से झगड़ा करना महंगा पड़ा.

अपमानजनक हार के बाद लोगों के बीच चर्चा चलने लगी है कि कांग्रेस को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. Surat Municipal Corporation AAP Corporator Commotion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-dandi-march-tractor-air/