Ghaziabad: गाजियाबाद में एक मंदिर से पानी पीने पर मुस्लिम बच्चे को बुरी तरह पीटने की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में पानी पीने के लिए आए एक मुस्लिम बच्चे के साथ कथित तौर पर बुरी तरह से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया है. Ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम श्रृंगी नंदन यादव है जो कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला है.
@Uppolice any arrest since yesterday? https://t.co/EnbHCd4ZJb
— Jignesh (@JigneshRM) March 13, 2021
वीडियो में क्या
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी नंदन यादव पहले बच्चे से उसका नाम पूछता है. बच्चा अपना नाम बताता है, इसके बाद आरोपी सवाल करता है कि मंदिर में क्या करने के लिए गए थे. इस पर बच्चा जवाब देता है कि मैं पानी पीने के लिए गया था. इसके बाद आरोपी उस बच्चे की बुरी तरह पिटाई करने लगता है. Ghaziabad
यह भी पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार को मिलेंगे 196 करोड़ रुपये, यूएस पुलिस के हाथों गंवाई थी जान
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस वीडियो को खुद आरोपी ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की गई उसे भी तलाशा जा रहा है. Ghaziabad
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कथित तौर पर हिंदू एकता संघ नाम के एक संगठन से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की जा रही है उसे भी तलाशा जा रहा है. Ghaziabad