Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: 5 साल में 749 छात्रों ने की आत्महत्या, विधानसभा में सरकार ने दी जानकारी

गुजरात: 5 साल में 749 छात्रों ने की आत्महत्या, विधानसभा में सरकार ने दी जानकारी

0
748

गांधीनगर: गुजरात में बीते कुछ सालों से राज्य में आत्महत्या की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आत्महत्या के पीछे कई कहानी सामने आती हैं. Gujarat students suicide

लेकिन अब छात्र भी आत्महत्या करने से नहीं हिंचकिचा रहे हैं. गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह विभाग ने छात्र आत्महत्याओं पर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं.

किस कारण से छात्र आत्महत्या कर रहे हैं ? इसकी भी जानकारी दी गई है.

गुजरात में विधानसभा में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में राज्य में 749 छात्रों ने आत्महत्या किया है. जबकि 214 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है.

अहमदाबाद और सूरत के ज्यादातर छात्र आत्महत्या की यह भी जानकारी सदन में सरकार की ओर से दी गई. Gujarat students suicide

बीते दिनों गुजरात सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया था कि राज्य में हर दिन 2 से ज्यादा लूट, 3 हत्या, 30 से ज्यादा चोरी, 4 से ज्यादा बलात्कार, प्रतिदिन 7 अपहरण, 20 आत्महत्या, 57 बिन कुदरती मौतें और 37 आकस्मिक मौतें दर्ज होती हैं. Gujarat students suicide

5 सालों में 749 छात्रों ने की आत्महत्या

कांग्रेस विधायक डॉ. अनिल जोशीरा ने छात्रों की आत्महत्या पर सवाल किया था. विधानसभा में राज्य सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि पिछले पांच वर्षों में 749 छात्रों ने आत्महत्या की है.

ज्यादातर छात्रों के आत्महत्या के पीछे परीक्षा में फेल होना, मानसिक बीमारी, दीर्घकालिक बीमारी, प्रेम प्रसंग, पारिवारिक कारण पाए गए हैं. Gujarat students suicide

अगर हम गुजरात में साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2015-16 में 143 छात्रों ने आत्महत्या किया था. 2016-17 में 163, 2017-18 में 155, 2018-19 में 153 और 2019-20 में 135. वर्ष 2019-20 में अहमदाबाद शहर में 12 छात्र और 17 छात्राओं ने आत्महत्या किया था.

जबकि सूरत शहर में 7 छात्र और 6 छात्राओं ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.  Gujarat students suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/decision-on-gujarat-knight-curfew-today/