Gujarat Exclusive > गुजरात > दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई, बीते 3 साल में गुजरात की 178 महिलाओं ने की आत्महत्या

दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई, बीते 3 साल में गुजरात की 178 महिलाओं ने की आत्महत्या

0
1134

गांधीनगर: अहमदाबाद की रहने वाली 23 वर्षीय आयशा अपने ससुराल वालों की ओर से दहेज की बढ़ती मांग की वजह से साबरमती नदी में मौत की छलांग लगा दी थी.

इस मामले के बाद लगातार दहेज के खिलाफ आवाज उठी थी. बावजूद इसके दहेज प्रथा की सामाजिक बुराई अभी भी गुजरात में देखी जा रही है. Gujarat women commits suicide due to dowry

पिछले 3 साल में राज्य में 178 महिलाएं दहेज की मांग से परेशान होकर अपनी जान गंवा चुकी हैं.

गुजरात विधानसभा में राज्य सरकार ने दिया जवाब Gujarat women commits suicide due to dowry

गुजरात विधानसभा में मौजूदा बजट सत्र के दौरान, कांग्रेस के एक विधायक ने राज्य में दहेज प्रथा के कारण महिलाओं द्वारा की गई आत्महत्या के आंकड़े मांगे थे.

इसका जवाब देते हुए सदन में गृह विभाग ने कहा कि 3 वर्षों में राज्य के 20 जिलों में दहेज की मांग से परेशान होकर 178 महिलाओं ने आत्महत्या की है. Gujarat women commits suicide due to dowry

सूरत में दहेज की मांग सबसे ज्यादा महिलाओं ने की आत्महत्या

गुजरात के डायमंड शहर सूरत में दहेज प्रथा के कारण सबसे ज्यादा 53 महिलाओं ने अपनी जान गंवाई हैं. Gujarat women commits suicide due to dowry

जबकि दूसरी नंबर पर अहमदाबाद का नाम आता है जहां 49 घटनाएं अहमदाबाद में दर्ज की गई है.

इसके अलावा दहेज प्रथा के कारण सुरेन्द्रनगर में 26, बनासकांठा में 11, पाटन में 4, मोरबी में 8, वडोदरा में 6 और मेहसाणा में 7 महिलाओं ने आत्महत्या की है.

मामले में शामिल 12 आरोपी अभी भी फरार Gujarat women commits suicide due to dowry

गृह विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तीन वर्षों में वडोदरा जिले में एकमात्र घटना आत्महत्या का प्रयास रहा है. इन सभी मामलों में 529 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि 12 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

बता दें कि दहेज प्रथा की वजह से दुल्हन के परिवार को शादी से पहले दूल्हे के परिवार को कुछ सामान या पैसा देना होता है. Gujarat women commits suicide due to dowry

शादी के बाद भी कुछ परिवार ज्यादा दहेज की मांग कर अपनी बहु को परेशान करते हैं. अगर नहीं दिया जाता है तो पति और उसका परिवार महिला पर अत्याचार करता है.

कई बार तो पति के परिवार वाले महिला के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट भी करते हैं.

दहेज के खिलाफ कई बार आवाज उठ चुकी है बावजूद इसके आज भी हमारे समाज में दहेज प्रथा फल और फूल रही है. Gujarat women commits suicide due to dowry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-students-suicide/