विशाल मिस्त्री राजपिपणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के बाद देश-विदेश से प्रतिदिन 15 से 20 हजार पर्यटक यहां का दौरा कर रहे थे. 50 lakh tourists visit Statue of Unity
लेकिन उसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आकर्षण बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने जंगल सफारी पार्क, कैरेक्टर गार्डन, चिल्ड्रेन गार्डन सहित कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन कर गुजरात के लोगों को नया तोहफा दिया था. 50 lakh tourists visit Statue of Unity
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का ढाई साल में 50 लाख पर्यटक कर चुके हैं दौरा 50 lakh tourists visit Statue of Unity
इतना ही नहीं यहां आने वाले पर्यटकों को तमाम तरीके की असुविधा मुहैया करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. स्टैचू ऑफ यूनिटी की मुलाकात लेने वाले लोगों के लिए फोर लेन सड़क, सी-प्लेन और देश के 8 प्रमुख शहरों के साथ केवडिया को जोड़ने के लिए ट्रेन सेवा भी शुरू की गई है. 50 lakh tourists visit Statue of Unity
इतना नहीं नहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आने वाले पर्यटकों के लिए कम पैसे में खाने पीने के साथ होटल की भी व्यवस्था की गई है.
पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं की वजह से अनावरण के केवल 2.5 वर्षों में 50 लाख से अधिक पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर चुके हैं.
पर्यटकों के सुविधा के लिए किए गए हैं खास इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निकट भविष्य में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक दिन में 1 लाख पर्यटकों के आने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए निकट भविष्य में अन्य पर्यटन संबंधी परियोजनाओं और पर्यटकों के लिए आवास की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी.
इतना ही नहीं निकट भविष्य में स्टैचू ऑफ यूनिटी क्षेत्र में एक बड़े 5000 कमरे वाले होटल का निर्माण किया जाएगा.
जल्द ही स्टैचू ऑफ यूनिटी क्षेत्र में एक अत्याधुनिक हवाई अड्डे और पानी के नीचे होटल का निर्माण भी होने की उम्मीद है. 50 lakh tourists visit Statue of Unity
सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी डॉ. राजीव गुप्ता ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने पांच मिलियन आगंतुकों के आंकड़े को पार किया है.
यह गुजरात और खासतौर से नर्मदा जिले के लिए गर्व की बात है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. 50 lakh tourists visit Statue of Unity
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-women-commits-suicide-due-to-dowry/