अहमदाबाद: इस साल जनवरी और फरवीर के बीच गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज हुई कमी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. ahmedabad civil hospital corona news
शहर के ज्यादातर अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आवंटित बेड खाली हो गए थे. लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की गई वृद्धि के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एक एक बार फिर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयारी शुरू की गई है. ahmedabad civil hospital corona news
सिविल अस्पताल एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. दिनों-दिन बढ़ते मामलों की वजह से 70 प्रतिशत रोगियों को आईसीयू में भर्ती किया गया है.
निकट भविष्य में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने पर अधिक बेड आवंटित किए जाएंगे.
कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि ahmedabad civil hospital corona news
राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अहमदाबाद में भी प्रतिदिन 150 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ahmedabad civil hospital corona news
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शहर की सिविल अस्पताल कोरोना पॉजिटिव रोगियों से भर जाएंगी. सिविल अस्पतालों में मामलों की संख्या अब 100 को पार कर गई है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जे.पी. मोदी ने कहा कि सिविल अस्पताल में अब तक 91 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिसमें 60 से अधिक मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सिविल अस्पताल में 500 आपातकालीन बेड तैयार ahmedabad civil hospital corona news
सिविल अस्पताल में मौजूदा 1200 बेड वाले अस्पताल में अग्रिम तैयारियों के तहत 500 बेड को इमरजेंसी तैयारी के लिए निर्देश दिया गया है.
इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर और बेड तैयार किए जाएंगे. फरवरी में सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या लगभग 30 प्रतीशत बची थी.
लेकिन अब मार्च में मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. ahmedabad civil hospital corona news
गुजरात में कोरोना की स्थिति
स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि के बाद एक बार फिर गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. ahmedabad civil hospital corona news
आज 2021 में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 810 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इस दौरान 586 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 2,69,361 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है.
लेकिन गुजरातियों के लिए निराशाजनक खबर यह है कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 96.82 प्रतिशत हो गई है. ahmedabad civil hospital corona news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-doctor-couple-corona-infected/