Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: बिना मास्क चुनावी प्रचार करने वालीं हेमाली बोघावाला, मेयर बनते ही धमकी देने लगीं

सूरत: बिना मास्क चुनावी प्रचार करने वालीं हेमाली बोघावाला, मेयर बनते ही धमकी देने लगीं

0
1676

सूरत: सूरत की नवनियुक्त महापौर हिमाली बोघावाला चुनावी प्रचार के दौरान जमकर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया था. Surat mayor mask threat

लेकिन अब सूरत की मेयर बनने के बाद वहीं लोगों को नियमों का पालन करने की नसीहत दे रही हैं. सूरत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल रात नवनियुक्त मेयर हेमाली सूरत शहर के दौरें पर निकलीं.

इस दौरान लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुईं नजर आईं.

सूरत बना कोरोना का हॉटस्पॉट Surat mayor mask threat

कोरोना का प्रकोप सूरत सहित राज्य के चार महानगरों में बढ़ रहा है. सबसे बड़ी चिंता सूरत शहर में है जहाँ कल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 300 को पार कर गई थी. Surat mayor mask threat

जिसके बाद नगर निगम ने बड़ा फैसला लेते हुए बस सेवा, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, क्लब हाउस के साथ ही साथ स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया था.

नियमों की अनदेखी करने वाली मेयर बनते ही धमकी देने लगीं Surat mayor mask threat

सूरत महानगर पालिका की नवनियुक्त महापौर हेमाली बोघवाला पूरी तरह से एक्शन में आ गई हैं.

कल रात वह अचानक राउंड पर निकलीं इस दौरान जो लोग भी उनके हाथ लगें उनको नियमों का पालन करने की नसीहत दी. Surat mayor mask threat

इतना ही नहीं इस दौरान कुछ लोग गाड़ी में बैठकर जाते हुए नजर आए तो मेयर ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर धमकी देते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से गाड़ी को डिटेन करवा दूंगी.

सूरत नगर निगम चुनाव में कोरोना नियमों का दरकिनार करने वाली नव नियुक्त मेयर की यह धमकी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीते दिनों नवसारी के सांसद और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होने वाले हवन कार्यक्रम में मेयर कार्यकर्ताओं के बीच बिना मास्क नजर आईं थी.

ऐसे में सवाल उठता है कि अपनी जिम्मेदारी भूलने वाली मेयर लोगों को कैसे मास्क के लिए धमकी दे सकतीं हैं. Surat mayor mask threat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-narendra-modi-stadium-theft/