अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम के दक्षिण जोन कार्यालय में एक अनोखा विरोध किया गया. बराती ढोल नगाड़ा के साथ नगर निगम की ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
शादी का यह जोड़ा इस बात को दिखाने की कोशिश किया कि शहर के दानीलिमड़ा इलाके में शादी के लिए हॉल नहीं होने से लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारातियों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन Demand for Danilimada Party Plot
अहमदाबाद के दानीलिमड़ा वार्ड में AMC द्वारा एक पार्टी प्लॉट आवंटित किया गया है. लेकिन इसका निर्माण 7 महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ है. Demand for Danilimada Party Plot
जिसकी वजह से वार्ड के युवा कॉर्पोरेटर शहजाद खान पठान ने एएमसी दक्षिण जोन कार्यालय में बारातियों के साथ पहुंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं बारातियों ने जमीन पर ही खाना खाकर यह दिखाने की कोशिश किया कि शादी का हॉल नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं.
जल्द से जल्द पार्टी प्लॉट का निर्माण करवाने की मांग Demand for Danilimada Party Plot
दानीलिमड़ा वार्ड कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. दुल्हा-दुल्हन के साथ बारातियों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
बाराती हाथ में बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लेकर अहमदाबाद नगर निगम के दक्षिण जोन कार्यालय तक मार्च निकाला और कार्यालय के परिसर में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.
कोरोना महामारी के इस दौर में होने वाले प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए नजर आए. Demand for Danilimada Party Plot
अनोखा विरोध प्रदर्शन करने वाले इन बारातियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर एक महीने के भीतर कोई समाधान नहीं निकला तो निकट भविष्य में ऐसी शादी एएमसी अधिकारियों के घर पर आयोजित की जाएगी.
गौरतलब है कि दानीलिमड़ा वार्ड में 2020 में अहमदाबाद नगर निगम की ओर से एक पार्टी प्लॉट आवंटित किया गया है.
बावजूद इसके अभी तक इसका निर्माण काम शुरू नहीं हुआ है. Demand for Danilimada Party Plot
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-bus-service-stop-parimal-nathwani-questions/