भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
इतना ही नहीं महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच बीएमसी ने कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. Corona Negative Shopping Malls Entry
मुंबई के किसी भी शॉपिंग मॉल्स में एंट्री के लिए आपको कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. Corona Negative Shopping Malls Entry
कोरोना पर काबू के लिए बीएमसी का निर्देश Corona Negative Shopping Malls Entry
बीएमसी प्रशासन और राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन जनता इन तमाम अपीलों को नजरअंदाज कर रही है.
ऐसे लापरवाहर लोगों पर बीएमसी लगातार कार्रवाई कर रही. बीएमसी ने सभी शॉपिंग मॉल्स को निर्देश जारी किए है कि अब सिर्फ नेगेटेव रिपोर्ट वालों को ही मुबंई के मॉल्स में एंट्री मिलेगी.
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही मिलेगी शॉपिंग मॉल्स में एंट्री Corona Negative Shopping Malls Entry
बीएमसी के आदेशानुसार मॉल में एंट्री गेट के पास रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की गई है. प्रवेश से पहले टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. Corona Negative Shopping Malls Entry
इसके लिए बीएमसी ने अलग-अलग शॉपिंग मॉल्स में अपनी टीम का भी गठन किया गया है. वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीएमसी ने यह फैसला किया है.
बीएमसी के अनुसार रिपोर्ट निगेटिव लाने के फैसले पर भीड़ कम होने की संभावना जताई जा रही है. Corona Negative Shopping Malls Entry
महाराष्ट्र में एकबार फिर कोरोना आतंक मचा रहा है. आलम ये रहा कि आज महाराष्ट्र में अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है.
इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी.
देश में आ रहे कुल मामलों में सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र से ही है. Corona Negative Shopping Malls Entry
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-35/