Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पानी-पुरी खाइए और कोरोना को भगाइए, कोरोना परीक्षण पंडाल में वायरस को आमंत्रण

अहमदाबाद: पानी-पुरी खाइए और कोरोना को भगाइए, कोरोना परीक्षण पंडाल में वायरस को आमंत्रण

0
443

शाहबाज़ शेख, अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर में कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच अहमदाबाद नगर निगम का लापरवाह रवैया दिखाई दे रहा है. AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना परीक्षण के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों पंडाल लगा रखा था जो अब दिख रहे हैं. कोरोना के परीक्षण के लिए लगाए गए इन पंडालों का छोटे-मोटे व्यापारी इस्तेमाल करने लगे हैं. AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें एक व्यापारी एएमसी द्वारा एक पुल के नीचे कोरोना पंडाल में पानीपुरी का ठेला लगाकर गोलगप्पे बेच रहा है.

AMC की लापरवाह रैवाया से बढ़ा कोरोना AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद नगर निगम ने कई स्थानों पर तत्काल कोरोना परीक्षण के लिए पंडाल लगा दिया था.

लेकिन अब यह पंडाल खाली और सजावटी सामान बनकर रह गए हैं. सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि कोरोना परीक्षण के लिए बनाए गए पंडाल में पानीपुरी वाला कब्जा कर आराम से अपना कारोबार चला रहा है. AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

कोरोना परीक्षण पंडाल में पानी-पुरी वालों का कब्जा AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

कुछ दिन पहले भी कोरोना परीक्षण पंडाल में बंदरों को मस्ती करते देखा गया था. इतना ही नहीं एक अन्य वीडियो सामने आया था जिसमें लोग सब्जियां बेच रहे है.

अहमदाबाद शहर में पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

ऐसे में लोगों को नियमों का पालन करने की नसीहत देने वाली अहमदाबाद नगर निगम खुद नियमों को पालन करने में लापरवाही दिखा रही.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि अहमदाबाद शहर कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने में कैसे कामयाब होगा?

कोरोना परीक्षण पंडाल में एएमसी टीम की लापरवाही से लोग परेशान AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

गुजरात में कोरोना वायरस की नई लहर खतरनाक होती जा रही है. रोज बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है.

नए मामलों की बात करें तो सूरत में रिकॉर्ड तोड़ 577, अहमदाबाद में 509 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना पर काबू पाने के लिए नगर निगम की ओर से पंडाल लगाए गए हैं.

लेकिन पंडाल में अधिकारियों की गैर मौजूदगी की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. AMC Corona Test Camp Pani-Puri sales

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tapi-wedding-ceremony-corona-rules-ignored/