गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में जारी बजट सत्र अपने अंतिम चरण में है. सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने वाले एक के बाद एक भाजपा और कांग्रेसी विधायक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
मंगलवार को 5 और विधायक कोरोना पॉजिटिव निकले थे जिसके बाद उनके आसपास बैठे विधायक और कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है. Gujarat assembly virus free
सदन में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए यूवी लाइट से सैनेटाइज किया गया है. इतना ही नहीं विधानसभा के सत्र को भी एक दिन के लिए करने की तैयारी बनाई जा रही है.
गुजरात विधानसभा में जारी कोरोना का कहर Gujarat assembly virus free
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए दावे के अनुसार, विधानसभा को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए सदन के सभी हिस्सों को यूवी लाइट की मदद से सैनेटाइज किया गया है.
हवा में मौजूद कोरोना के वायरस को मारने के लिए देर रात 3 बजे तक यूवी लाइट की मदद से सदन के तमाम हिस्सों को साफ किया गया है. Gujarat assembly virus free
ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवा में भी एक भी कोरोना का वायरस न बचा हो. Gujarat assembly virus free
इसके अलावा सदन के सभी फाइल-दस्तावेजों को यूवी लाइट सैनिटाइजर स्प्रे की मदद से भी साफ किया गया था.
यूवी लाइट से सदन को किया गया वायरस मुक्त Gujarat assembly virus free
विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सदन में घोषणा की कि विधायक अब एक साथ कैंटीन में बैठकर नाश्ता नहीं कर पाएंगे. Gujarat assembly virus free
इतना ही नहीं कैंटीन में विधायकों को सिर्फ और सिर्फ ड्राई और गर्म नाश्ता ही दिया जाएगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सचिवालय में काम करने वाले 5 उप सचिव कोरोना से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद आज अन्य अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निजी सचिव नीरज पाठक, कृषि मंत्री आरसी फाणदू के निजी सचिव महेश लाड और श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर के निजी सचिव धर्मजीत याग्निक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Gujarat assembly virus free
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-22-pilgrims-corona-positive/