PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनका हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया. PM Modi Bangladesh Visit
कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी इस पहली विदेश यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री की यह कोरोना महामारी के बाद पहली विदेश यात्रा है.
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी के जेल में भेजने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तौर पर तैयार बोइंग 777 पर सवार होकर मोदी ढाका पहुंचे. विमान से उतरने के क्रम में ही उन्होंने मास्क पहना, फिर हसीना से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों के जवानों ने सलामी दी. PM Modi Bangladesh Visit
सावर स्मारक का किया दौरा
पीएम ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया. यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया और विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा. इसके बाद वह ढाका के एक होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया. वह दाउदी बोहरा समुदाय से भी वह मिले. PM Modi Bangladesh Visit
शाकिब अल हसन ने की मुलाकात
पीएम मोदी से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से भी मुलाकात की, जिसको लेकर शाकिब ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहनी की है. PM Modi Bangladesh Visit
बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा, “वास्तव में पीएम मोदी से मिलने के बाद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि उनकी यात्रा दोनों देशों के लिए फलदायी होगी. भारत के लिए उन्होंने जो नेतृत्व दिखाया है, वह जबरदस्त है. मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में भारत और हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद करते रहेंगे. भारत दिन पर दिन बेहतर होता जाएगा.”
राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की ली जानकारी
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है.