Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राकेश टिकैत की कार पर हमला, बोले- बीजेपी के गुंडों ने किया अटैक

राकेश टिकैत की कार पर हमला, बोले- बीजेपी के गुंडों ने किया अटैक

0
648

Rakesh Tikait Attacked: किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान में हमला हुआ है. टिकैत ने दावा किया है कि उन पर अलवर में बीजेपी के गुंडों द्वारा हमला किया गया है. हालांकि पुलिस सुरक्षा के बीच ही टिकैत को वहां से निकालकर बानसूर पहुंचाया गया है. Rakesh Tikait Attacked

जानकारी के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गये. इस दौरान टिकैत पर स्याही भी फेंकी गई. Rakesh Tikait Attacked

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 3583 नए मामले, सीएम केजरीवाल ने बताया चौथी लहर

भारतीय किसान यूनिनयन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.” Rakesh Tikait Attacked

बानसूर जा रहे थे टिकैत

दरअसल किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. इसी बीच ततारपुर में अज्ञात भीड़ ने राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान भीड़ ने टिकैत को काले झंडे भी दिखाए. इस हमले में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. Rakesh Tikait Attacked

इससे पहले उन्होंने अलवर के हरसोली में आयोजित किसान पंचायत की तस्वीर साझा की थी. उधर किसान नेताओं ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बानसूर की किसान सभा के मंच से कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. बीजेपी पर इस हमले के आरोप लगाते हुए कहा गया कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत हरियाणा और पंजाब जैसी की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें