Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल में TMC पूरी तरह साफ, PM मोदी ने कहा- त्रस्त जनता बना चुकी है परिवर्तन का मन

बंगाल में TMC पूरी तरह साफ, PM मोदी ने कहा- त्रस्त जनता बना चुकी है परिवर्तन का मन

0
734

पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. PM Modi Mamta attack

बर्धमान के तलित साई सेंटर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि दीदी की कड़वाहट, गुस्सा, बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है.

क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को साफ कर दिया है. यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ.

चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि BJP की सीटों की सेंचुरी हो गई है. PM Modi Mamta attack

ममता सरदार पर जमकर बरसे पीएम मोदी

उसके बाद पश्चिम बंगाल के नादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं बांग्लादेश गया था. PM Modi Mamta attack

मुझे वहां मतुआ समुदाय के एक साथी मिले. जिन्होंने कहा कि मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जो ओराकांडी में हरिचंद ठाकुर का आशिर्वाद लेने पहुंचा.

हैरानी की बात है कि दीदी को मेरा ओराकांडी जाना पसंद नहीं आया. दीदी ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए.

SC, ST और OBC को मताधिकार से रोका जा रहा PM Modi Mamta attack

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी की साजिश है SC, ST और OBC को वोट नहीं डालने दिया जाए और गुंडों से छप्पा वोट डलवाना.

खुलेआम कहा जा रहा है कि TMC के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के समर्थक छप्पा वोट डालेंगे. चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा वोट मास्टरप्लान का हिस्सा था.

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के नेता खुलेआम बंगाल के SC, ST और OBC वर्ग को गालियां देने लगे हैं. यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बीजेपी का समर्थन करते हैं. PM Modi Mamta attack

दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन मोदी के लिए उनका स्नेह कम नहीं होगा. PM Modi Mamta attack

बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड यह ही है. इस चोरी चकारी से जनता त्रस्त हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-employee-corona-infected/