कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच उत्तराखंड सरकार ने कुंभ जैसी गलती नहीं करने का फैसला पहले से ही कर लिया है. सरकार ने 14 मई से शुरू होने वाली इस साल की चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी है.
देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के दैनिक मामलों में कुंभ मेले के आयोजन के बाद से ही काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. Uttarakhand Char Dham Yatra canceled
ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है.
चार धाम यात्रा रद्द करने का सरकार ने किया ऐलान Uttarakhand Char Dham Yatra canceled
मिल रही जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर एक बैठक बुलाई थी.
इस बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही साथ कई आला अधिकारी मौजूद रहे. Uttarakhand Char Dham Yatra canceled
राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान किया.
यात्रा रद्द लेकिन कपाट तय समय पर ही खुलेंगे Uttarakhand Char Dham Yatra canceled
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है.
लेकिन केवल मंदिर के पुजारियों को वहां पूजा करने की अनुमति दी जाएगा. पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है.
हालांकि इस दौरान मंदिरों के कपाट अपने तय समय पर ही खोले जाएंगे. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट मई में खुलने हैं. Uttarakhand Char Dham Yatra canceled
गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा पहले भी स्थगित हो चुकी है. इससे पहले कुंभ मेला का आयोजन करने पर उत्तराखंड सरकार को काफी आलोचना का शिकार होने पड़ा था.
कुंभ की वजह से पूरे देश में कोरोना के बढ़ने का खतरा बढ़ गया था जिसकी वजह से कुंभ से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी- पीसीएआर को अनिवार्य कर दिया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tripura-dm-suspend/