Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बंगाल हिंसा को RSS ने बताया पूर्व नियोजित, संघ सरकार्यवाह ने की फौरन कदम उठाने की मांग

बंगाल हिंसा को RSS ने बताया पूर्व नियोजित, संघ सरकार्यवाह ने की फौरन कदम उठाने की मांग

0
314

पश्चिम बंगाल विधानसभा परिणाम के बाद शुरू हुई हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच हिंसा के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंच गई है. सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. बंगाल में होने वाली हिंसा को संघ ने पूर्व नियोजित करार दिया है. Bengal violence pre-planned RSS

संघ ने की हिंसा की निंदा Bengal violence pre-planned RSS

RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने बंगाल हिंसा पर बात करते हुए कहा कि हम नवनिर्वाचित राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में चल रही हिंसा को तुरंत समाप्त कर कानून का शासन स्थापित करना, दोषियों को अविलंब गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना. Bengal violence pre-planned RSS

बंगाल हिंसा को बताया पूर्व नियोजित Bengal violence pre-planned RSS

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर दत्तात्रेय होसबले बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नतीजों के बाद शुरू होने वाला राज्यव्यापी हिंसा निंदनीय नहीं बल्कि पूर्व नियोजित भी है. हिंसा करने वाले लोग महिलाओं के साथ घृणास्पद बर्बर व्यवहार कर रहे हैं. ऐसे लोग हजारों घरों में आग लगा रहे है जिसकी वजह से लोगों को अपना घर परिवार थोड़कर दूसरी जगह पर शरण लेना पड़ रहा है.

RSS के महासचिव ने आगे कहा कि हिंसा पीड़ितों में मन में विश्वास व सुरक्षा का भाव पैदा कर पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए. हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वो बंगाल में शांति कायम करने के लिए आवश्यक हर संभव कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इस दिशा में कार्रवाई करे. Bengal violence pre-planned RSS

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dwarka-mass-suicide/