Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 14 मरीजों की मौत, 5 मिनट के अंतर ने बरपा दिया कहर

आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 14 मरीजों की मौत, 5 मिनट के अंतर ने बरपा दिया कहर

0
600

भारत में कोरोना के दैनिक मामले बीते कुछ दिनों से 3 लाख के पार दर्ज हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे की पोल खोलकर रख दी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन की कमी से जान जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आंध्र प्रदेश तिरुपति में स्थिति रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई. Andhra Pradesh hospital 14 patient deaths

सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत Andhra Pradesh hospital 14 patient deaths

मामला सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर समय पर नहीं पहुचने की वजह से यह हादसा हुआ. जिला कलेक्टर हरिनारायण ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को लोड करने में 5 मिनट का समय ज्यादा लग गया था. जिसकी वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई और इस हादसे में 14 मरीजों की मौत हो गई. Andhra Pradesh hospital 14 patient deaths

सिर्फ 5 मिनट की देरी से 14 मरीजों की मौत

हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हरि नारायण, जॉइंट कलेक्टर और म्यूनिसिपल कमिश्नर ने अस्पताल का दौरा किया. फिलहाल सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचा दिया गया है. लेकिन सिर्फ 5 मिनट की देरी की वजह से 14 मरीजों की मौत हो गई. ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कुछ मरीजों की हालत गंभीर हो गई थी. ऐसे मरीजों की आईसीयू में रखा गया है. धीरे-धीरे उनकी तबीयत स्थिर हो रही है. Andhra Pradesh hospital 14 patient deaths

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के बाद कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलना था. लेकिन वक्त ऑक्सीजन नहीं पहुंचने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में 24 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिन मरीजों की मौत हुई है उसमें से ज्यादातर की हालत गंभीर थी और उनको वंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था. Andhra Pradesh hospital 14 patient deaths

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-68/