नई दिल्ली: कोरोना वायरस दुनिया को डेढ़ साल से अपनी चपेट में ले रखा है. कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी अब खुद घातक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना से करीब 1000 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. Corona infected 244 doctors died
बिहार में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत Corona infected 244 doctors died
मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि पिछले रविवार को एक ही दिन में देश भर में कुल 50 डॉक्टरों की कोरोना से मौत दर्ज की गई. कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा डॉक्टर में आए हैं. इतना ही नहीं बिहार में ही सबसे 69 डॉक्टरों की जान जा चुकी है. उसके बाद उत्तर प्रदेश 34 और दिल्ली में 27 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.
ड्यूटी का टाइम कम करने की मांग Corona infected 244 doctors died
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वित्त सचिव डॉ. अनिल गोयल इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताते हैं कि जो डॉक्टर कोविड यूनिट में दिन रात काम कर रहे हैं. हो सकता है वैक्सीनेशन के बाद भी उनकी इम्यूनिटी उतनी न हो जिससे वे कोविड के नए वेरिएंट से पार पा सकें, इसलिए डॉक्टरों की ज्यादा मौतें हो रही हैं. डॉक्टरों और प्रशासन को कहना चाहता हूं कि 6-8 घंटे से ज्यादा काम न करें. Corona infected 244 doctors died
इतना ही नहीं डॉ. अनिल गोयल ने आगे कहा कि जो लोग होम क्वारंटीन में हैं वे अस्पताल लेट जा रहे हैं. जो मरीज घर हैं वे नियमित तौर पर कोविड अस्पताल में किसी न किसी छाती के डॉक्टर को दिखाते रहें ताकि शुरूआत में ही उनका ठीक से इलाज किया जा सके. मृत्यु दर अधिक होने का कारण देर से अस्पताल जाना है. Corona infected 244 doctors died
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-district-magistrate-conversation/