Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तौकते के बाद ‘यास’ चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा, 24 और 25 मई को दे सकता है दस्तक

तौकते के बाद ‘यास’ चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा, 24 और 25 मई को दे सकता है दस्तक

0
2025

चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से गोव, महाराष्ट्र और गुजरात में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. अब यह तूफान धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. लेकिन इसकी स्पीड कम हो गई है. तौकते चक्रवाती तूफान का खतरा अभी टला भी नहीं था कि नया तूफान यास दस्तक देने को तैयार है. मिल रही जानकारी के अनुसार यास तूफान 24 और 25 मई को दस्तक दे सकता है. another cyclonic storm yaas

यास चक्रवाती तूफान का बढ़ा खतरा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाडी में एक और तक्रवाती तूफान बन रहा है. 22 को लो प्रेशर और 23 को डिप्रेशन शुरू होगा. यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा. इसका नाम ‘यास’ है. तूफान की वजह से 26 मई की शाम से ओडिशा पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो जाएगी. another cyclonic storm yaas

24 और 25 मई को दे सकता है दस्तक another cyclonic storm yaas

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी इस चक्रवाती तूफान नाम यास ओमान ने दिया है. जिसका 24 और 25 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होने की संभावना जताई जा रही है. तूफान की वजह से हवा की स्पीड का अनुमान 140 से 150 किलोमीटर के करीब होने की संभावना जताई जा रही है. another cyclonic storm yaas

गुजरात में तौकते तूफान की वजह से व्यापक नुकसान हुआ है. तूफान ने ऊना, कोडिनार, अमरेली और गिर सोमनाथ सहित ग्रामीण इलाकों को नुकसान पहुंचाया है. तूफान के कारण 40,000 से अधिक पेड़ गिर गए हैं. जबकि 16,000 से कच्चे मकान ध्वस्त हो गए हैं. तूफान के कारण इमारत ढहने, बिजली के खंभे गिरने और बिजली के झटके से कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा बागवानी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. another cyclonic storm yaas

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visits-gujarat-politics/