लंबे अरसे तक इजराइल के पीएम की जिम्मेदारी निभाने वाले बेंजामिन नेतन्याहू के दौर का अंत हो गया है. दो साल के अंदर चार बार अनिर्णायक चुनाव के बाद भी सत्ता में वापसी की तमाम कोशिश करने के बावजूद भी बेंजामिन नेतन्याहू का 12 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है और नए प्रधानमंत्री के रूप में दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता नफ्ताली बेनेट ने रविवार को शपथ ली. Naftali Bennett Israel PM Oath
इजराइल के नए प्रधानमंत्री बने नफ्ताली बेनेट Naftali Bennett Israel PM Oath
इजराइल की 120 सदस्यीय सदन में हुए विश्वास मत में 60 सांसदों ने नई सरकार के पक्ष में मतदान किया. जबकि 59 ने खिलाफ में मतदान किया. जबकि एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. नई सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है. गठबंधन से बनने वाली सरकार में दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक पार्टी भी शामिल है. प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद नफ्ताली बेनेट ने कहा कि हमारी सरकार सबके लिए काम करेगी. Naftali Bennett Israel PM Oath
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफ्ताली बेनेट को इज़राइल के नए प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “मैं आपसे मिलने और हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं.” इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन तेतन्याहू का भी शुक्रिया अदा किया. Naftali Bennett Israel PM Oath
गौरतलब है कि बीते दिनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग छिड़ गई थी. गाजा पट्टी में इस्लामिक समूह हमास के साथ घातक सैन्य संघर्ष हुआ था. उसके बाद कई देशों की पहल के बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी. मार्च में हुई वोटिंग के दौरान नेतन्याहू की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं थीं. लेकिन वह सरकार बनाने में सफल नहीं हुए थे. उसके बाद विपक्ष ने एक जुड़ होकर उनके 12 साल के कार्यकाल को खत्म कर दिया है. Naftali Bennett Israel PM Oath
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-janmabhoomi-trust-accused-of-corruption/