Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राम मंदिर जमीन घोटाले पर महासचिव ने दी सफाई, कहा- समाज को किया जा रहा भ्रमित

राम मंदिर जमीन घोटाले पर महासचिव ने दी सफाई, कहा- समाज को किया जा रहा भ्रमित

0
752

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर घपला करने का आरोप लगा है. आरोप लगाया जा रहा है कि ट्रस्ट पर 2 करोड़ की जमीन को कुछ ही मिनटों में 18 करोड़ से ज्यादा में खरीदकर भारी घोटाला किया है. विवाद बढ़ता देख राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने घोटाले के आरोप को सियासी रंग दे दिया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान जारी कर कहा कि विपक्षी दलों के आरोप गलत और राजनीति से प्रेरित है. ram mandir land scam Champat Rai cleaning

विवाद बढ़ने पर महासचिव चंपत राय ने दी सफाई ram mandir land scam Champat Rai cleaning

कल से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन के सौदे में होने वाला भ्रष्टाचार सुर्खियों में बना है. इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. राय के अनुसार सभी लेनदेन बैंक टू बैंक हुए हैं और टैक्स में कोई चोरी नहीं की गई है.

आरोप लगाने वाले लोग समाज को कर रहे हैं भ्रमित ram mandir land scam Champat Rai cleaning

चंपत राय ने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोप लगाने वालों ने आरोप से पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों से तथ्यों की जानकारी नहीं ली. ऐसे लोगों ने समाज को भ्रमित करने का काम किया है. ट्रस्ट के महासचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के भ्रम में बिल्कुल भी न आएं और मंदिर समय सीमा में पूरा करने में सहयोग करें. ram mandir land scam Champat Rai cleaning

विवाद बढ़ता देखकर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जितना क्षेत्रफल है उसकी तुलना में इस भूमि का मूल्य 1423 रुपये प्रति वर्ग फीट है जो बाजार मूल्य से बहुत कम है. मालिकाना हक का निर्णय करना बहुत जरूरी था जो कराया गया. हमने जमीन का एग्रीमेंट करा लिया. अभी बैनामा कराया जाना बाकी है. ram mandir land scam Champat Rai cleaning

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-riots-three-accused-bail/