Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया ने चीन को दी चेतावनी, कहा- एक साल पहले के मुकाबले आज कहीं ज्यादा है हमारी क्षमता

एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया ने चीन को दी चेतावनी, कहा- एक साल पहले के मुकाबले आज कहीं ज्यादा है हमारी क्षमता

0
948

गलवान घाटी में होने वाली हिंसक घटना के एक साल बाद भी सीमा पर दोनों देशों के बीच के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. दोनों देशों के बीच के रिश्तों को एक बार फिर से सामान्य बनाने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत जारी है. लेकिन आज तक जितने भी दौर की बातचीत हुई है बेनतीजा ही रही है. इस बीच हैदराबाद के डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में हिस्सा लेते हुए भारतीय वायुसेना एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया ने चीन को चेतावनी दी. Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

हैदराबाद में वायुसेना अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में सिंह ने लिया हिस्सा Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

भारत और चीन के मुद्दे पर बोलते हुए प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के. सिंह भदौरिया ने कहा कि एक साल बाद हमारी ताकत को कम करने का तो सवाल ही पैदा नहीं है. इस एक साल में हमने भी कदम उठाए हैं और काम किया है. हमारी क्षमता जो एक साल पहले थी आज उससे कहीं ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पर चर्चा चल रही है. क्षमता बढ़ाने के लिहाज से राफेल और LCA के बाद हमने 2-3 बड़े कदम उठाए हैं उसमें AMCA का सबसे बड़ा है. 5 वीं पीढ़ी का एयरक्राफ्ट जो देश में बनेगा उसका निर्णय ले लिया गया है. इसे DRDO करेगा. Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

एक साल पहले के मुकाबले आज कहीं ज्यादा है हमारी क्षमता Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

हैदराबाद के डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड को संबोधिति करते हुए आर.के. सिंह भदौरिया ने कहा कि वास्तव में यह दिन आप में से प्रत्येक द्वारा दिखाए गए धैर्य और दृढ़ संकल्प का एक महान वसीयतनामा है. आज के दिन से आपका कर्तव्य होगा कि आप मूल मूल्यों को जिएं और निस्वार्थता और बलिदान के माध्यम से अपनी गौरवशाली परंपरा को बनाए रखें. Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के. सिंह भदौरिया ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आप जिस पीढ़ी से हैं वह तकनीकी रूप से अनुकूल है और डिजिटल स्पेस का उपयोग करने में अच्छी तरह से वाकिफ है. अब आपके लिए इसे साबित करने का समय है. आप जिस माहौल में कदम रखेंगे, वह न केवल चुनौती देगा बल्कि आपकी क्षमताओं को भी बढ़ाएगा. Air Chief Marshal RK Singh Bhadauria

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-third-wave-knock/