Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक के लिए कल खेलेंगी

टोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक के लिए कल खेलेंगी

0
918

टोक्यो: पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ताइवान की खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सीधे मुकाबले में 21-18 और 21-12 से हरा दिया है. इस हार के बाद अब सिंधु टोक्यो में स्वर्ण या रजत पदक नहीं जीत सकती हैं, जिसका भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे. लेकिन कांस्य पदक के मैच में उनका सामना बिंगजाओ से होगा. PV Sindhu semi-final loss

पीवी सिंधु ने आक्रामक तरीके से मैच की शुरुआत की. पीवी सिंधु ने शुरुआत में ही 8-4 की बढ़त ले ली. लेकिन ताइवान की खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया. इसी तरीके से दूसरे गेम में भी सिंधु को कुछ गलतियां करने को मजबूर किया गया. जिसकी वजह से वह गेम में लगातार पिछड़ती गईं और अंत में मैच हार गई. PV Sindhu semi-final loss

आज मिलने वाली कामयाबी के बाद ताइवान की खिलाड़ी ताई जू यिंग फाइनल में पहुंच गई हैं. टोक्यो ओलंपिक में अब वह गोल्ड मेडल की दावेदार हैं. ताई जू और चीन की खिलाड़ी चेन यू फेई के बीच अब फाइनल मुकाबला होगा. PV Sindhu semi-final loss

शुक्रवार को खेले गुए मैच में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. पीवी सिंधु ने जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी को हरा दिया था. उन्होंने जापानी खिलाड़ी को 21-13, 22-20 से हरा दिया. 56 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में कामयाबी हासिल करने के बाद सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गईं थी. PV Sindhu semi-final loss

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-2-terrorists-killed/