भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने अपना पहला ओलिंपिक मैच में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन आज होने वाले सेमीफालन मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा. लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली से हार गई हैं. लेकिन वह कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं. लवलीना को मिलने वाली इस कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिग्गज लोगों ने बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट कर लिखा “आपका कांस्य पदक युवाओं खासकर युवा महिलाओं को चुनौतियों से लड़ने और अपने सपनों को सच में बदलने के लिए प्रेरित करेगा.” President-PM Modi Congratulations Lovlina
भारतीयों को मिलेगी लवलीना से प्रेरणा President-PM Modi Congratulations Lovlina
सेमीफाइन मुकाबले में हार के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “बहुत अच्छे से लड़ी लवलीना बोरगोहेन. बॉक्सिंग रिंग में लवलीना की सफलता भारतीयों को प्रेरित करती है. उनका ये दृढ़ निश्चय सराहीय है. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भविष्य में उनके प्रयासों के लिए अनेक शुभकामनाएं.” President-PM Modi Congratulations Lovlina
भारत आने पर लवलीना का होगा सम्मान
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी टोक्यो ओलिंपिक में कास्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को बधाई देते हुए कहा कि भारत की एक और बेटी ने शानदार प्रदर्शन किया, अब तक के तीनों मेडल भारत की बेटियों के नाम हैं. ये लवलीना बोरगोहेन का पहला ओलंपिक था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. President-PM Modi Congratulations Lovlina
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी बधाई देते हुए कहा कि लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीतकर देश को ओलंपिक पदक दिलाया है, ओलंपिक पदक जीतकर लाना ऐतिहासिक होता है. मैं लवलीना बोरगोहेन को बधाई देता हूं, देश में उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. President-PM Modi Congratulations Lovlina
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-rahul-gandhi-attack/