कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 9 साल की उस मृतका के परिजनों से मिलने गए जिसके साथ बीते दिनों गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद केजरीवाल ने 10 लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया. इतना ही नहीं केजरीवाल ने परिवार के इंसाफ दिलवाने का भी आश्वासन दिया. kejriwal victim family compensation
पीड़िता के परिजन से मिली केजरीवाल kejriwal victim family compensation
पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे. मामले में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी ताकि दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाई जा सके. दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की ज़रूरत है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है, इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं.
मुआवजा देने का किया ऐलान kejriwal victim family compensation
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की जिसकी इस हफ़्ते कथित रूप से बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर उन्होंने कहा पीड़िता और उसके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है वो बेहद दुखद है. सरकार पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देगी. kejriwal victim family compensation
आरोपियों का होगा लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट
दिल्ली साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने 9 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर कहा कि लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी होती है. अगर आरोपी मान जाते हैं तो हम लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करेंगे. हम लोग आरोपियों को न्यायिक हिरासत से रिमांड में लाएंगे और पूछताछ करेंगे. kejriwal victim family compensation
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-pm-modi-congratulations-lovlina/