जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले विशेष दर्जा यानी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के आज दो साल पूरे हो गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. धारा 370 ख़त्म होने के दो वर्ष पूरा होने पर जम्मू में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जश्न मनाया गया. वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने धारा 370 खत्म होने के दो साल पुरा होने पर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. J&K PDP protests
भाजपा को लेना होगा अपना फैसला वापस- महबूबा मुफ्ती J&K PDP protests
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की दूसरी वर्षगांठ पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए मातम का दिन है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि भाजपा पूरे देश में खुशियां मना रही हैं. 5 अगस्त 2019 को BJP ने धारा 370 को ख़त्म करने का जो फ़ैसला किया था उस फ़ैसले को भाजपा को वापस लेना होगा. J&K PDP protests
दूसरी वर्षगांठ पर BJP ने मनाया जश्न
370 के ख़त्म होने के 2 साल पूरा होने पर जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को विभाजनकारी धारा 370 को केंद्र सरकार ने ख़त्म कर राष्ट्रहित में बड़ा निर्णय लिया था. इसलिए आज जम्मू-कश्मीर में हर जगह तिरंगे झंडे लहरा रहे हैं. J&K PDP protests
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने धारा 370 ख़त्म होने के 2 वर्ष पूरा होने पर पर कहा कि धारा 370 के ख़त्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्य धारा में शामिल करने का रास्ता साफ़ हुआ है. कुछ परिवार के लोग 370 को सुरक्षा कवच बनाकर राजनीति करते थे उनके लिए 370 हटना समस्या है. J&K PDP protests
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-and-rajya-sabha-proceedings-adjourned/