टोक्यो ओलिंपिक में गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गई हैं. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने गोल्फ इवेंट में शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन तीसरे और चौथे राउंड में वह अमेरिकी गोल्फर नेली कोर्डा से पिछड़ गई. सिल्वर मेडर की प्रबल दावेदार अदिति अशोक द्वारा आखिरी शॉट पर हुई चूक से उनके हाथ से मेडल जीतने का मौका फिसल गया. Tokyo Olympic golfer Aditi Ashok
टोक्यो ओलिंपिक में अदिति अशोक ने मेडल गंवाया Tokyo Olympic golfer Aditi Ashok
भारतीय प्रशंशकों के दिलों में गोल्फ में मेडल की उम्मीद जगाने वाली अदिति अशोक 15 अंडर 269 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं. भारतीय महिला गोल्फर 13वें होल तक दूसरे स्थान पर चल रही थीं. लेकिन आखिरी पांच होल में वह जापान की मोने इनामी और न्यूजीलैंड की लीडिया से पिछड़ गईं. आखिर में अदिति को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है. अदिति अशोक का कहना है कि उन्हें मेडल नहीं जीतने पर काफी बुरा लग रहा है. Tokyo Olympic golfer Aditi Ashok
गोल्फर अदिति अशोक के पूर्व कोच तरुण सरदेसाई ने कहा कि अदिति के खेल की शुरुआत भले अच्छी ना रही हो लेकिन बाद में उसने अच्छा खेला. अदिति की क्षमताओं का सबने कम आकलन किया, किसी ने नहीं सोचा था कि वह चौथे स्थान तक पहुंचेगी. जो भी गोल्फ के बारे में जानता है वह अदिती का खेल देखकर चौंका होगा. Tokyo Olympic golfer Aditi Ashok
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अदिति अशोक मेडल से चूक गईं है. लेकिन भारत के लोगों में इस खेल को लेकर नई उम्मीद जगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अदिति को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने(अदिति अशोक) भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला. धैर्य और कौशल के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अदिति अशोक आपने अच्छा खेला. आपने टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. Tokyo Olympic golfer Aditi Ashok
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-132/